(Nuh News) नूंह। श्री श्यामप्रभू खाटूवाले का मंगलवार को जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने श्याम प्रभू को स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान की पूजा अर्चना की। कई भक्तों ने बाबा के नाम का केक मंगवाकर प्रसाद वितरण किया। तावडू व नूंह के खाटू श्याम मंदिर पर भक्तों का सैलाब लगा हुआ था। बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया तथा 56 भोग, केक आदि का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।
इसी तरह, तावडू-भिवाडी सडक तावडू पर श्याम वाली कुटी के करीब बने श्री श्याम प्रभू खाटू वाले के मंदिर में बीती रात्रि श्याम प्रेमियों द्वारा एक विशाल जागरण का आयोजन हुआ। सोहना-तावडू से भाजपा विधायक तेजपाल तंवर समेत अन्य सामाजिक, धार्मिक व सियासी हस्तियों ने भी जागरण में शिरकत की। कलाकारों द्वारा श्री श्याम प्रभू खाटू वाले के जीवन से जुड़ी घटनाओं से जुड़े सुन्दर-सुन्दर भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान भक्तजन जमकर थिरके। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ और उसके बाद मंगलवार को अटूट भण्डारे में श्री श्यामप्रेमियों, कारसेवकों द्वारा पूरे दिन सेवा कर पुण्य कमाया। खासकर महिला संगत की भागीदारी सबसे अधिक मात्रा में देखने को मिल रही थी। आज पूरे दिन श्याम प्रेमियों ने मंदिर पर बाबा का निशान व ध्वज लेकर पैदल परिक्रमा कर मंदिर पर ध्वज फहराकर श्रीश्याम प्रभू खाटू वाले की महिमा का गुणगान किया।
यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया