(Nuh News)नूंह। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान शहीद शिवराम हरि राजगुरु का शनिवार को जयंती धूमधाम से मनाई गई। राजकीय संस्कृति मॉडल विद्यालय प्रांगण तावडू में आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों की यादगार में बने कीर्ति स्तम्भ पर पुष्पांजलि भेंट कर शहीद को श्रृद्वासुमन अर्पित किए। शहीद राजगुरू भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे। इन्हें भगत सिंह और सुखदेव के साथ 23 मार्च 1931 को फाँसी पर लटका दिया गया था। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में राजगुरु की शहादत एक महत्वपूर्ण घटना थी। शिवराम हरि राजगुरु का जन्म भाद्रपद के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी में 24 अगस्त 1908 को पुणे जिला के खेडा गाँव में हुआ था। इन्हें कसरत (व्यायाम) का बेहद शौक था और छत्रपति शिवाजी की छापामार युद्ध-शैली के बड़े प्रशंसक थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी ही उनको श्रद्वांजलि होगी।

उधर, दूसरी तरफ अखिल भारतीय जनसेवक समाज के स्थानीय कार्यालय पर भी आयोजित कार्यक्रम के दौरान पर भी उनके तैलचित्र पर श्रद्वांजलि दी। संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान नेता हाजी काले खान ने कहा कि शहीद किसी जाति,व्यक्ति,धर्म,विशेष के ना होकर राष्ट्र की धरोहर हैं। उन्होंने बताया कि देश को आजाद कराने में सर्व समाज के रणबांकुरों ने अपनी शहादत दी थी खासकर युवा क्रान्तिकारी भगत सिंह, राजगुरू, सहदेव व चन्द्रशेखर आजाद समेत अन्य क्रान्तिवीरों की शहादत से हमें प्रेरणा लेनी ही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि हैं।
इस मौके प्रधान नम्बरादार सुरेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश, राजेन्द्र शर्मा,मुकेश शर्मा, पृथ्वी प्रधान, अगसर खान उर्फ पप्पू, खुर्शीद नम्बरदार, इलियास मेनेजर, राम सहाय व डालचंद आदि भी मौजूद रहें।