(Nuh News) नूंह। जिला में लगातार तीसरे रोज रविवार को भी श्रीकृष्ण महाराज जी की छठी कार्यक्रम को लेकर भण्डारे, पूजन आदि का आयोजन किया गया। तावडू के पटेल नगर स्थित हनुमान मंदिर के अलावा अन्य जगहों पर भी इस दौरान भण्डारे का आयोजन किया गया। ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत आने वाले मेवात क्षेत्र में इस पर्व को विशेष तौर पर मनाया जाता है खासकर महिला साधक लडडू गोपाल की पूजा अर्चना करके छठी मनाकर कढी-चावल का भोग लगाती हैं। इसी तरह, नूंह के नजदीक आर्य समाज मंदिर के पास शुक्रवार से शुरू हुई श्रीभागवत कथा में रविवार को भी संगीतमय ढंग से वाचन किया गया। कथा में व्यास पुज्य श्री कपिल देव जी महाराज वृंदावन वाले ने अपनी अमृततुल्य वाणी से कथा का वर्णन किया तथा श्रीकृष्ण जी की छठी पर वर्णन डाला।