Nuh News : विधानसभा चुनाव का सजा मैदान, बागी बन सकते हैं मुसीबत

0
204
Assembly election's punishment ground, rebels can become a problem
नामांकन करते हुए

(Nuh News) नूंह। सूबे की धरा पर 15वीं विधानसभा चुनावी महाभारत की चौसर सज चुकी हैं। सभी दलों ने अपने योद्वा रणक्षेत्र में उतार दिये हैं। दावेदार अपनी वैतरणी पार कराने के लिए ठोंडाओं(नेताओं) कार्यकर्ताओं आदि से निरंतर सम्पर्क कर अब वायदों के साथ-साथ आरोपों -प्रत्यारोपों की बौछार झेलते हुए अपनी जीत के लिए फरियाद कर रहे हैं। इसी तरह, सूबे के सर्वाधिक पिछड़े मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) व साथ लगती सोहना, हथीन सीटों पर भी सभी दलों ने अपने प्रत्याशी उतार दिये हैं।

खासकर हॉट सीट सोहना से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर रोहताश खटाना रिठोजिया के सियासी महाभारत में उतरने से सियासी दंगल अधिक रोचक इस लिए बन गया है, कि पार्टी ने नामांकन के आखिरी कुछ घण्टे पूर्व ही टिकट थमाया हैं। विधानसभा रणक्षेत्र के अब तक के आंकडों पर यदि नजर दौडाई जाये तो पहली बार सत्तारूढ दल भाजपा, विपक्षी कांग्रेस, जजपा-एएसपी, इनेलो-बसपा व आप आदि समेत अन्यों ने गुर्जर समुदाय के प्रत्याशी बनाये हैं। इसी तरह, कांग्रेस नेता अरिमदन सिंह बिल्लू, डा0 शम्सुदीन, भाजपा नेता कल्याण सिंह चौहान, सुभाष बंसल, भाजपा नेत्री मनीता आशीष गर्ग,जावेद अहमद खानपुरिया आदि भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा भरा हैं। भाजपा-कांग्रेस के कई दावेदारों की टिकट कटने के बाद यह नामांकन किये गये हैं। सियासी जानकारों का कहना है कि यदि विरोधी चुनावी रण में डटे रहेंगे तो पार्टी प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।