Nuh News: 2024 के विधानसभा चुनाव को लेकर मेवात में सरगर्मियां तेज

0
225
Workers and staff active by sensing the status of assembly elections
Workers and staff active by sensing the status of assembly elections

नूंह: सत्तारूढ दल भाजपा, प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत अन्य दलों ने करीब 100 दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर रखी हैं। 18वीं लोकसभा चुनाव में सुबे की 5 सीटें गवाने वाली भाजपा और भाजपा से 5 सीटे झटकने वाली विपक्षी पार्टी कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की तीसरी पारी रोकने के लिए जहां अभी से धुंआधाड़ प्रचार कर रही है वहीं, प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी इसका भी कांग्रेसी दावा पेश कर रहे हैं। गली-मोहल्लों, सार्वजनिक जगहों व हुक्कों की गुडग़ुड़ाहट पर भी इस बात का प्रचार थामें नहीं थम रहा हैं। वैसे भी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 4 दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में जीत का अंाकड़ा होने की बात किसी से भी छिपी हुई नही हैं। पार्टी का लोकसभा चुनाव में धमाकेदार प्रदर्शन के आंकडे ने सत्तारूढ दल के साथ-साथ विपक्षी क्षेत्रीय पार्टियों को भी सोचने के लिए मजबूर कर रखा हैं। 2019 के चुनाव के मुकाबले पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ दल के मुकाबले पार्टी प्रत्याशियों ने अपनी सीटे दोगुनी से भी ज्यादा बढाई हैं।
उधर,दूसरी तरफ पूर्व उप प्रधानमंत्री मरहूम देवीलाल के सपनों के मेवात जैसे क्षेत्र में इनेलो दो फाड़ होने के बाद उनके अश्वमेध किले में जड़ जमाने के लिए प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में इनेलो से 2 व 1 निर्दलीय समेत 3 सीट झटकने वाली कांग्रेस ने तीनो ंसीटे जीतने के बाद दब दबा अभी भी बरकरार हैं। 18वीं लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर द्वारा सत्तारूढ दल समेत क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों को मेवात में चारों खाने चित करने के बावजूद वह जीत तो नहीं दर्ज करा सके लेकिन उनके धमाकेदार प्रदर्शन ने भाजपा प्रत्याशी राव इन्द्रजीत सिंह व अन्य दलों के प्रत्याशियों को जता दिया है कि बीजेपी के 400 पार के नारें को मेवाती मतदाताओं ने पूरी तरह से नकारने का काम किया हैं। खासकर पार्टी के नामचीन नेताओं के पैतृक गांवों के मतदाताओं ने भी उनकी अपील को कतई तरजीह नहीं दी है। विधानसभा चुनाव में अपनी तीनों सीटे बरकरार रखने के लिए इन दिनों कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के शानदार प्रदर्शन के बाद विधानसभा चुनाव में भी मतदाताओं का हौंसला बरकरार रखने के लिए नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुडडा समेत प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सासंद, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक आदि समेत पार्टी के नेता रविवार को जिला मुख्यालय नूंह में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ेेंगे।