Nuh News : सर्दी आते ही हरियाली में अवैध कटान का कार्य शुरू, वन विभाग मौन

0
90
As soon as winter arrives, illegal cutting of greenery begins, forest department silent
अरावली की पहाड़ी पर लकडियों केा काटकर ले जाते हुए

(Nuh News) नूंह। सर्दी का मौसम शुरू होते ही अरावली व सार्वजनिक जगहों पर लगी हरियाली में अवैध कटान का कार्य शुरू हो गया है। पर्वावरण प्रेमियों की माने तो अल सुबह से ही हरियाली पर कुल्हाड़ी की मार शुरू हो जाती है और अंधेरा होने तक यह मुहीम जारी रहती हैं जबकि अभी तेज सर्दी का असर देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन पहले ही इंधन का स्टॉक करने के लिए अवैध कटान जोरो पर है।

हैरत की बात देखने को यह मिल रह है कि हरियाली की देख रेख के लिए सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही हैं लेकिन, इसके बावजूद हरियाली की सुरक्षा में लगा जिला का वन विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया बैठा है। उल्लेखनीय है कि, सर्दी का मौसम शुरू होते ही अरावली से घिरे जिला में ईंधन के तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहाडी में जाकर हरे-भरे पेड़ों को काटने लग गये हैं। जिससे अरावली की जहां सुन्दरता को खतरा हैं तो वहीं, लाखों रूपये प्रति वर्ष पेड़ उगाने में खर्च किये जाते हैं उनकी भी बर्बादी है।

मकसूद, अजीज अख्तर वकील, खलील रूपडिया वकील, रामसिंह गंडूरी, एमएस खान वकील, जानू नंगली, इलियास छारोडा, मुबारिक भाजलाका, वारिस मालाका आदि ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही अरावली व सार्वजनिक जगहों पर लगी हरियाली में अवैध कटान का कार्य शुरू हो गया है। पर्वावरण प्रेमियों की माने तो अल सुबह से ही हरियाली पर कुल्हाड़ी से पेड़ काटे जा रहे हैं। इस बारे में वन अधिकारी से सम्पर्क करने पर बताया गया कि साहब मिटिंग में है और वह ही इस बारे में बेहतर जानकारी मुहैया करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को मोबाइल मेडिकल युनिट की सुविधा चलाई

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण