Nuh News : चुनाव में मताधिकार का उपयोग जरूर करने की जा रही अपील : प्रदीप सिंह मलिक

0
106
Appeal to use voting rights in elections
स्कूलों में मतदाता हस्ताक्षर अभियान  के तहत हस्ताक्षर करते हुए

(Nuh News) नूंह। हरियाणा विधानसभा चुनाव की स्वीप गतिविधि ने नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि 5 अक्टूबर होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं तथा मतदाताओं से बढ़-चढक़र मतदान करने की अपील की जा रही है। शिक्षा विभाग के सहयोग से चुनाव के पर्व को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

Haryana Assembly Elections : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वीप गतिविधियां आयोजित

इसी कड़ी में स्कूलों में मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जहां हस्ताक्षर के साथ स्कूल स्टाफ व अन्य लोग आगामी अवश्य डालने बारे शपथ ले रहे हैं, क्योंकि इस विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता भाग्यविधाता की भूमिका में होंगे। शिक्षा विभाग में एफएलएन कॉ-आर्डिनेटर एवं स्वीप गतिविधि कमेटी की सदस्य कुसुम मलिक ने बताया कि 5 अक्टूबर को होने वाले  जो बेहतर उम्मीदवार का चुनाव करेंगे।

चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के मद्देनजर बीते दिन तावड़ू स्थित राजकीय वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें रूचि लेकर सभी अध्यापकों ने प्रण लिया कि वे विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करेंगे तथा अन्य लोगों को भी वोट डालने बारे प्रेरित करेंगे। इस प्रकार स्कूल के सभी बच्चों का भी आह्वान किया कि वे सभी अपने-अपने घरों में जाकर अपने माता-पिता, पड़ोसियों को लोकतंत्र के महत्व तथा वोट की ताकत के बारे में जरूर बताएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के बारे में जितने अधिक लोगों को जानकारी देंगे, देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था उतनी ही मतबूत बनेगी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, एबीआरसी संदीप कंसल, अध्यापक राजेश, विकास, नरसी, अजय सेहरावत, सुषमा, सीमा व पिंकी उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या