(Nuh News) नूंह। जिला की खराब आबो हवा के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया व मौसम जनित बीमारियों का कहर बदस्तूर जारी हैं। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ निजि अस्पताल, नर्सिंग होम आदि भी इन दिनों मरीजों से खचा खच भरे हुए हैं। सरकारी आंकडों के अनुसार जिला का वायु सूचकांक 150 एक्यूआई है, जबकि साथ लगते भिवाडी औद्योगिक क्षेत्र का 280 एक्यूआई है।
इसी तरह, जिला में अब तक डेंगू के 9 व मलेरिया के 2 मामलें सामने आये हैं। जबकि, ओपीडी दोगुना से भी अधिक हो गई हैं। जिला वासियों की माने तो वायु गुणवत्ता बहुत खराब हालात में हैं और इससे दिल, श्वांस, अस्थमा, फेफड़े व अन्य संक्रामक रोगों से ग्रस्त रोगियों पर इसका बुरा असर पड़ रहा हैं। उनके अनुसार सरकारी आंकडों के अनुसार वायु गुणवत्ता का दायरा बेशक कम बताया जा रहा हैं, लेकिन आसमान व इलाके की आबो हवा पर यदि नजर दौडाई जाये तो यहां की हवा खराब होने से आमजन के साथ-साथ मरीजों पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा हैं। लोग सुबह-सांय की सैर से बच रहे हैं।
इसी तरह, जिला में वायरल,मलेरिया,डेंगू व मौसम जनित बीमारियों के अलावा अन्य रोगियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा हैं और सरकारी-निजि अस्पतालों, नर्सिंग होम में आ रहे मरीजों की संख्या पर यदि नजर दौडाई जाये तो वह दोगुनी से भी अधिक है। जिला में सरकारी स्तर पर कई टेस्ट(जांच) की सुविधा न होने से मरीज कारणवश बाहर निजि लैब से मोटी फीस अदा करना उनकी मजबूरी बन गया है।
यशोदा कुमारी, राजू, सलीम, रवि, असगर, जुनैद, माटा, संजय, सुरेन्द्र जैन, दीपांशु अदलखा, पवन कथूरिया, राजबीर सिंह आदि ने बताया कि जिला की खराब आबो हवा के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया व मौसम जनित बीमारियों का कहर बदस्तूर जारी हैं। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ निजि अस्पताल, नर्सिंग होम आदि भी इन दिनों मरीजों से खचा खच भरे हुए हैं।
इस बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी(सीएमओ) डा0 सरबजीत सिंह ने रविवार सांय कहा कि जिला में मलेरिया के 2 व डेंगू के 9 मामलें सामने आये हैं और साथ ही दावा कर कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग मलेरिया,डेंगू, ओपीडी आदि में आने वाले मरीजों पर पूरा फौकस करने के अलावा उनके इलाज पर भी पूरी प्राथमिकता दे रहा है।
यह भी पढ़ें : Nuh News : नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर कांग्रेस में कथिततौर से उपजी गुटबाजी बनी चर्चा का विषय
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…