(Nuh News) नूंह। तावडू- बिलासपुर सडक पर एनएच-8 चौक पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य में कथित प्रशासनिक ढिलमुल नीति के मामलें की तावडू समेत भोड़ाकलां बावनी में धूम मची हुई हैं। विगत 25 अगस्त को बिलासपुर चौक पर हुई महापंचायत ने प्रशासन की ढिलमुल कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए आगामी 8 सितंबर को इस मुददे पर कोई ठोस नीति बनाने का विचार हुआ था। पंचायत की कामयाबी को लेकर पंचायती लोगों ने पहल शुरू कर रखी हैं।
ग्राम कलवाडी के सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र उर्फ लाला जी यादव, सरपंच प्रतिनिधि अनिल जौरासिया व तावडू खण्ड के विभिन्न पंचायतों के सरपंच, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व अन्य मौजिज लोगों के संग हुई वार्ता में इसमें बडी तादाद में शिरकत करने की अपील की गई। बोहड़ा बावनी के प्रधान राजेश चौहान के साथ अन्य पंचायती लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर एडवोकेट संदीप, श्रीकृष्ण, धर्मेन्द्र, कलीराम प्रधान, चन्दराम, रामकला, दीपक व बड़ी तादाद में सरदारी भी मौजूद रही। बैठक के अंत में पंचायत को कामयाब करने का संकल्प लिया गया।