Nuh News : भाजपा की जारी दूसरी सूची में तीनों उम्मीदवार मैदान में उतारे

0
265
All three candidates are fielded in the second list released by BJP.
भाजपा का पार्टी ध्वज का फोटो

(Nuh News) नूंह। हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ दल भाजपा की दूसरी सूची में जिला नूंह(मेवात) की तीनों सीटों पर उम्मीदवार रणक्षेत्र में उतार दिये हैं। राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह का सोहना से टिकट कटने से जिला मुख्यालय नूंह की हॉट सीट से उम्मीदवार बनाया है। इससे पूर्व वह दो बार नूंह सीट से भाजपा की टिकट से ही चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन पराजय ही हाथ लगी हैं। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपने मौजूदा व सीएलपी के उप नेता आफताब अहमद पर फिर से भरोसा जताया हैं। पार्टी की जारी प्रथम सूची में उम्मीदवार बनाया हैं। जिला की इस हॉट सीट पर एक बार फिर आफताब -संजय का आमना सामना होगा। इससे यह सीट एक बार फिर से दिलचस्प बन गई हैं। बताया जा रहा है कि सोहना से मौजूदा भाजपा विधायक व राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह की पार्टी द्वारा 67 उम्मीदवारों की जारी पहली सूची में उनकी टिकट काटकर पार्टी विधायक रहे तेजपाल तंवर को प्रत्याशी बनाया गया।

टिकट कटने के विरोध में कुंवर संजय सिंह व उनके समर्थकों, राजपूत व समाज के दावेदारों आदि की इस मुददे पर बगावती सुर व आयोजित बैठकों में एकजुटता दिखाने के बाद पार्टी की दिखाई गंभीरता के बाद उन्हें उनके पैतृक गांव उजीना(नूंह) के अंतर्गत पडऩे वाली नूंह सीट से मैदान में उतारा हैं। 2019 के चुनाव में पार्टी ने मेवात की सियासत में अच्छा खासा दखल रखने वाले पूर्व विधायक व हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन को हॉट सीट नूंह से रणक्षेत्र में उतारा था। लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह पर भरोसा जताया हैं। जिला के सियासी इतिहास पर यदि नजर दौडाई जाये तो नूंह से कभी भी किसी भी दल का हिन्दु प्रत्याशी चण्डीगढ नहीं पहुंचा हैं और यदि पहुंचता है तो यह एक बड़ा अजूबा होगा। इसी तरह, पुन्हाना से एजाज खान को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया हैं। वह पूर्व गृहराज्यमंत्री मरहूम सरदार खां के लाड़ले के साथ-साथ काठपुरी परिवार से ताल्लुक के अलावा बडी छिरकलौत पाल से ताल्लुक रखते हैं। जिला के इतिहास में इस पाल व परिवार का अच्छा खासा दब दबा हैं।

कांग्रेस ने अपनी जारी सूची में पार्टी विधायक मोहम्मद इलियास को पुन्हाना सीट से रणक्षेत्र से उतारा हैं जो भाजपा प्रत्याशी एजाज खान के सगे चचेरे भाई हैं। लेकिन जिला की सियासत में दोनों की राहें अलग- अलग हैं। फिरोजपुर झिरका से भाजपा पार्टी ने 2019 के पार्टी प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक नसीम अहमद को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने पार्टी विधायक मामन खां उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। 2019 में मामन खां व नसीम अहमद का आमना सामना हुआ था लेकिन मामन खंा ने नसीम को करारी शिकस्त दी थी। मामन खान गांव भादस के साथ-साथ जिला की छोटी गोरवाल पाल से ताल्लुक रखते हैं। जबकि, भाजपा प्रत्याशी बडी छिरकलौत पाल से हैं। छिरकलौत पाल के पूर्व डिप्टी स्पीकर व भाजपा नेता पूर्व विधायक जाकिर हुसैन के समधी आजाद मोहम्मद भी बडी छिरकलौत पाल से ताल्लुक रखते हैं। टिकट की चाहा को लेकर वह जजपा से अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुए थे। उनके शामिल होने पर फिरोजपुर झिरका से उनका भाजपा का टिकट पक्का माना जा रहा था। लेकिन पार्टी ने उन्हें व उनके समधी जाकिर हुसैन को टिकट से वंचित भी रखा हैं।