Nuh News : ऑल इंडिया मिंयावाली डिस्ट्रिक पंजाबी बिरादरी की बैठक आयोजित

0
231
All India Minyanwali District Punjabi fraternity meeting organized
ऑल इंडिया मिंयावाली डिस्ट्रिक पंजाबी बिरादरी की बैठक के दौरान विचार रखते हुए

(Nuh News) नूंह। ऑल इंडिया मिंयावाली डिस्ट्रिक पंजाबी बिरादरी की वार्ड नं0 13 तावडू में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था के कोषाध्यक्ष व सेवानिवृत रेलवे अधिकारी एमएल मक्कड़ ने कहा कि संगठन परिवार एक सामाजिक इकाई है, जिसमें प्रत्येक सदस्य की अपनी भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि संगठन से जुडे़ लोगों का ऐसी बैठकों में संवाद अनमोल के साथ-साथ महत्वपूर्ण होता है क्योकि यह सदस्यों के बीच समझोता को बढ़ावा देता है, सहयोग प्रदान करता है और समस्याओं का समाधान करने में मददगार साबित होता है।

उन्होंने बताया कि उनके संगठन का भी एक मात्र मकसद आयोजित बैठकों में एक-दूसरे के बीच विचारों का आदान -प्रदान, संगठन मजबूती व समस्याओं का समाधान कराना हैं। इस प्रकार संवाद परिवार के सदस्यों को एक -दूसरे के प्रति समर्पित करता है और उन्हें विशेष बनाता है। संगठन का संवाद महत्वपूर्ण होता है क्योकि यह उत्थान, कल्याण विकास एवं एकजुटता को बढावा देता है। यह एक समृद्व, सुखी और स्थिर परिवार के लिए आवश्यक होता है, जो समाज में भी अपनी भूमिका निभाता है। बैठक में संगठन के प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह ने मौजूद सभी सदस्यों का संवाद बैठक में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया और साथ ही कहा कि जब हम एक -दूसरे के साथ जुडे़ रहेंगे तो विचारों का आदान-प्रदान भी होता रहेगा।

उन्होंने बताया कि पंजाबी कोई कौम नहीं बल्कि एक संस्कृति हैं और हमारी संस्कृति ने सर्व समाज को इसके प्रति जागरूक किया हैं। उन्होंने बताया कि सूबे में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं और हम सबका भी यह दायित्व बनता है कि हमें लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की पहल शुरू करनी चाहिए। बैठक के अंत में संगठन मजबूती का संकल्प लिया। इससे पूर्व समाज के दिवंगत आत्माआंे को दो मिनट के मौन के साथ श्रद्वांजलि दी गई और गायत्री मंत्र व शांति पाठ के बाद बैठक का समापन व सभी के सुखद जीवन की कामना की गई। इस मौके पर संगठन के महासचिव वीपी अदलखा, पूर्व उप प्रधान जगदीश उर्फ जग्गी प्रधान, पाली गाबा, जितेन्द्र कथूरिया, मनीष मैहन्दीरत्ता, लक्की व सुनील आदि भी मौजूद रहे।