(Nuh News) नूंह। हरियाणा विधानसभा चुनावी शोर थमने के बाद जिला मुख्यालय नूंह समेत तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने गुरूवार व शुक्रवार को “डोर-टू-डोर” प्रचार किया। जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 62 हजार 138 है जो 21 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 786 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों की नियुक्ति के बाद 131 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है।
प्रचार के अंतिम रोज नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुडडा व इससे पूर्व इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम जजपा नेता दुष्यंत चौटाला, पूर्व सीएम व केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल आदि के अलावा समीपवर्ती पलवल जीटी रोड़ गदपुरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली के दौरान जिला की तीनों सीटों से भाजपा प्रत्याशियों को मजबूती व चुनने की अपील कर चुके हैं।
उधर, दूसरी तरफ जिला की नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही बाजी मतदाताओं के हाथ में गई हैं। जिला मुख्यालय की हॉट नूंह सीट कांग्रेस, इनेलो- बसपा व भाजपा प्रत्याशियों के त्रिकोणिये मुकाबले में फंसी हैं। जबकि, आप, जजपा-एएसपी गठबंधन व अन्य प्रत्याशी भी चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं। पुन्हाना सीट पर कांग्रेस-निर्दलीय व भाजपा प्रत्याशियों के बीच मुकाबले के आसार हैं। इसी तरह, फिरोजपुर झिरका सीट पर भी कांग्रेस-भाजपा व इनेलो-बसपा गठबंधन के बीच त्रिकोणिये मुकाबला बना हुआ हैं। जबकि, आप, जजपा-एएसपी, निर्दलीय व अन्य प्रत्याशी भी चुनावी रणक्षेत्र में डटे हुए हैं।
इन तीनों सीटों पर हिन्दु वोटर अपनी निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। जिला की तीनों सीटे इस लिए भी खास चर्चा का विषय बनी हुई हैं नूंह से सीएलपी के उप नेता आफताब अहमद कांग्रेस की टिकट से हैं तो चुनावी रण में पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे मेव दिग्गज पूर्व सांसद-पूर्व मंत्री मरहूम तैयब हुसैन के पौत्र इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी ताहिर हुसैन एडवोकेट व भाजपा प्रत्याशी कुंवर संजय सिंह, पुन्हाना से काग्रेस के मौजूदा विधायक मोहम्मद इलियास व भाजपा से उनके चचेरे भाई एजाज खान, नीमखेडा परिवार से निर्दलीय रहीश खान के अलावा फिरोजपुर झिरका से बहुचर्चित मौजूदा कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी मामन खान, तिगांव परिवार से ताल्लुक रखने वाले पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद, इनेलो- बसपा गठबंधन प्रत्याशी हबीब हवननगर समेत जजपा- असपा व आप आदि दलों के प्रत्याशी भी क्षेत्र के मतदाताओं के भरोसे चण्डीगढ पहुंचने की आस बंधी हैं।
लिहाजा जिला की तीनों सीटे इस बार तिकोणिये मुकाबले में फंसी हुई हैं इन पर कम वोट से हार-जीत के समीकरण बन रहे हैं। इसी तरह, इसी तरह, जिला की आधी हॉट सीट सोहना -तावडू पर कुल 283815 मतदाताओं में 151177 पुरूष व 132626 महिला मतदाता हैं मुस्लिम-गुर्जर बाहुल्य सीट पर कुल 10 उम्मीदवार रणक्षेत्र में हैं। भाजपा, कांग्रेस, आप, इनेलो-बसपा, जजपा-एएसपी गठबंधन ने इस सीट से गुर्जर समाज से प्रत्याशी बनाये है जबकि निर्दलीयों में दो मुस्लिम व अन्य भी शामिल हैं। इस सीट पर भी मुकाबला कड़ा बना हुआ है। जबकि जिला की समीपवर्ती हथीन सीट पर भी तस्वीर साफ नही हैं यहां कांग्रेस प्रत्याशी इसराईल खान, इनेलो-बसपा प्रत्याशी तैयब भीमसीका व भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत के बीच कड़ा मुकाबला है।