Nuh News : पं0 बंगाल में महिला प्रशिक्षु डाक्टर के साथ बलात्कार व निर्मम हत्या के बाद चिकित्सकों ने रखी न्याय की मांग

0
97
After the rape and brutal murder of a female trainee doctor in West Bengal, doctors demanded justice.
पं0 बंगाल में महिला प्रशिक्षु डाक्टर के साथ बलात्कार व निर्मम हत्या के बाद नल्हड मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक प्रदर्शन करते हुए

(Nuh News) नूंह। पं0 बंगाल में महिला प्रशिक्षु डाक्टर के साथ बलात्कार व निर्मम हत्या के बाद उसको न्याय दिलाने व डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए पूरे देश में चिकित्सक आंदोलन करके न्याय की गुहार लगा रहे हैं। इसके चलते शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड(नूंह) के डाक्टर भी इस घटना को लेकर कामकाज छोडकर प्रदर्शन करके मृतक डाक्टर को न्याय दिलाने के लिए आंदोलनरत है। चिकित्सक डा0 अनुष्का अग्रवाल, डा0 अल्वी चौधरी, डा0 गौतम कादियान, डा0 शिल्पा, डा0 दीक्षा यादव, डा0 डब्बाद की माने तो कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुई गैंग रेप व हत्या किए जाने की घटना निर्भय कांड से कम नही है।

उन्होंने बताया कि कोलकता में जारी डाक्टरों की हड़ताल के समर्थन में अपनी हडताल जारी रखी है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए फास्ट ट्रेक अदालत में मामला चलाकर जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि डाक्टरों को भगवान का रूप माना गया है लेकिन उन्हें इंसान ही रहने दें और उनकी सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाये। उन्होंने बताया कि कलकता की घटना के बाद डाक्टरों के अन्दर डर घर बैठ गया हैं और जब तक उनको पूरी तरह से सुरक्षा नहीं मिलेगी वह इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हडताल के कारण मरीजों को होने वाली असुविधा के लिए खेद हैं लेकिन हमें लगता है कि चिकित्सकों की सुरक्षा और सममान सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।