Nuh News : पहली बारिश के बाद जिला टापू में तब्दील हो गया

0
68
After the first rain the district turned into an island
नूंह में बरसात के बाद भरा पानी

(Nuh News) नूंह। जिला में शुक्रवार सुबह हुई पहली बारिश के बाद तमाम जिला टापू में तब्दील हो गया। जिला की सडक़ें, बाजार, गली-मोहल्ले, कार्यालय, खेत-खलिहान आदि में हुए जलभराव समस्या से जहां जिलावासी जूझ रहे थे, वहीं जलभराव ने शासन-प्रशासन के सफाई संबंधी दावों की पोल खोलकर रख दी हैं। बारिश के बाद घण्टों बिजली गुल रहने से पेयजल व्यवस्था पर भी इसका असर रहा।

हैरत की बात देखने को यह मिल रही है कि जिला में कार्यरत एक गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्था अखिल भारतीय जनसेवक समाज(पंजी0) ने मुख्यमंत्री पोर्टल व जिला प्रशासन को एक लिखित पत्र सौंपकर नाले- नालियों की सफाई, तंग नालियों की जगह चौडा नाला बनाने खडंज़े से पटे नाले-नालियों को हटाकर नाले-नालियों की शुरूआत से सफाई कराने व अतिक्रमण आदि हटाने के लिए फरियाद की गई थी। इसी तरह, नगर परिषद, नगर पालिका व ग्राम सभा आदि की बैठकों में भी साफ-सफाई का बार-बार मुददा उठाने के बावजूद उनकी आवाज पर भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाने से जिला का अधिकतर इलाका पहली बारिश में जलभराव समस्या से जूझ रहा हैं। संस्था के जिला अध्यक्ष कामरेड काले खां, महासचिव वेदप्रकाश, सुरेन्द्र जैन, पार्षद समय चंद, बंटी, रजन आदि ने बताया कि शुक्रवार सुबह जिला के नूंह, तावडू, पुन्हाना, पिनगवा, इंडरी,नगीना व फिरोजपुर झिरका विकास खण्डों में हुई झमाझम बारिश के कारण तमाम जिला टापू में तब्दील हो गया। जिला की अधिकतर सडके, बाजार, गली-मोहल्ले आदि पर पानी भर गया। जिलावासियों का आरोप है कि बारिश में हर बार लोगों की भारी क्षति हो रही हैं, लेकिन शासन-प्रशासन जलभराव समस्या निपटान में कतई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा हैं। बारिश से पूर्व शासन-प्रशासन को बार-बार चेताने के बावजूद व्यवस्था में केाई बदलाव नही पा रहा है। बरसात के बाद लोगों की दुकान-मकान आदि में भारी क्षति हो रही हैं खासकर जल निकासी न होने से कई बाजारों में दुकानों में पानी घुसने की बात आम हो गई है।

इस बारे में नूंह नगरपरिषद के कार्यकारी अभियंता से सम्पर्क करने पर बताया गया कि साहब बाहर हैं और वह ही इस बारे में बेहतर जानकारी मुहैया करा सकते हैं। जबकि, नप अध्यक्ष संजय मनोचा ने माना कि बारिश के बाद शहर में जलभराव समस्या का मामला उनके संज्ञान में लाया गया है और साथ ही दावा कर कहा कि वह समस्या समाधान की दिशा में पहल कर रहे हैं।
नूंह में बरसात के बाद भरा पानी

यह भी पढ़ें: Gurugram News: सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करें बैंक अधिकारी: हितेश कुमार मीणा

 यह भी पढ़ें: Faridabad News: फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कार्य तत्परता के साथ करें शुरू : डॉ आनंद शर्मा