(Nuh News) नूंह। हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही दावेदारों ने इलाके में जन सम्पर्क अभियान में तेजी लाकर रख दी हैं। जिला व आसपास के इलाके में लगातार दो रोज से हो रही बारिश के बावजूद दावेदार के अभियान में किसी भी तरह का असर देखने को नहीं मिल रहा हैं। इसी तरह, कांग्रेस के तेज तर्रार विधायक रही किरण चौधरी के गत दिनों पासा पलट कर भाजपा का दामन थामने से कांग्रेसियों पर उनके विधायक पद से इस्तीफा को लेकर चल रही कथित नौटंकी के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में जहां जुटी हुई हैं वहीं, नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुडडा वाली जुंडली ने भी हथियार डाल दिये हैं।

विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद दावेदारों ने जन सम्पर्क अभियान में तेजी ला दी हैं

उधर दूसरी तरफ, जिला मुख्यालय नूंह,पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका समेत तीनों सीटों पर विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद दावेदारों ने जन सम्पर्क अभियान में तेजी ला दी हैं। जिला से अभी तक किसी भी पार्टी ने चुनावी दंगल में किसी को भी नहीं उतारा है।माना जा रहा है कि दावेदार टिकट की जुगत में लगे हुए हैं। जिला की आधी हॉट समझी जाने वाली सोहना-तावडू विधानसभा से दावेदारों ने टिकट के साथ-साथ जन सम्पर्क अभियान मेें तेजी ला रखी है।

पूर्व सूचना आयुक्त नरेन्द्र सिंह यादव ने आज खराब मौसम के चलते विधानसभा के गांव जौरासी में जन सम्पर्क अभियान के दौरान गांव के मौजिज जनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका हैं और दावेदारों ने भी अपना जन सम्पर्क अभियान शुरू किया हुआ हैं। उन सबके साथ वह भी क्षेत्र के विकास, आपसी भाईचारा खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाओं आदि के मुददों के साथ वह भी चुनावी रण में ताल ठोके हुए हैं। इन सबके लिए शहर,कस्बा, गांव के मतदाताओं का सहयोग मिलना भी बेहद जरूरी है।

टिकट के साथ- साथ अपने समर्थकों के संग चुनावी चर्चा शुरू कर रखी हैं

उधर,दूसरी तरफ भाजपा नेत्री व तावडू नपा की पूर्व चैयरमैन मनीता आशीष गर्ग आदि के अलावा आप पार्टी के गुरूग्राम जिला अध्यक्ष व विधानसभा सोहना चुनाव के दावेदार धर्मेन्द्र खटाना, पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस के दावेदार डा0 शम्सुदीन, भरत सिंह तोंगड व पहलवान सतबीर खटाना के साथ-साथ रोहताश खटाना रिठोजिया आदि ने भी टिकट के साथ- साथ अपने समर्थकों के संग चुनावी चर्चा शुरू कर रखी हैं।

चुनावी कार्यालयों के साथ-साथ विधानसभा के छोटे शहर,कस्बा व ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच चुनाव में सहयोगी की अपील कर रहे हैं। पोस्टर, होर्डिग्स, दीवार लिखाई व विभिन्न प्रचार माध्यमों से भी चुनावी चर्चा में कतई पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं और साथ ही लोगों के बीच टिकट पक्की का भी दावा पेश कर रहे हैं। सत्तारूढ दल के दावेदार डबल इंजन वाली सरकार के कामकाज खामकाज, विकास व बगैर पर्ची-खर्ची के नौकरियां देने का राग अलाप रहे हैं जबकि विपक्षी दावेदार क्षेत्र की बदहाली व विकास को लेकर सहयोगी की अपील कर रहे हैं।