Nuh News : भाजपा की हैट्रिक के बाद अब निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज

0
76
After BJP's hat-trick, now the excitement of civic elections intensifies
तावडू नगरपालिका का फोटो

(Nuh News) नूंह। सूबे के इतिहास में सत्तारूढ दल भाजपा ने लगातार तीसरी बार विधानसभा में हैट्रिक लगाकर परचम लहराकर रिकार्ड कायम किया है। 15वीें विधानसभा चुनाव ऐलान से पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चण्डीगढ प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से अगला चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व मे लडऩे व दोबारा बतौर मुख्यमंत्री उनकी ताजपोशी करने के दावे को भी अमलीजामा पहनाया जा चुका हैं।

सरकार और मंत्री मण्डल का भी गठन कर लिया है। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश पार्टी संगठन के लिए सूबे के प्रस्तावित निकाय चुनाव हैं। हांलाकि सत्तारूढ भाजपा के अलावा विपक्षी दल ने निकाय चुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पक्ष-विपक्ष द्वारा निकाय चुनाव किस आधार पर लड़े जायेंगे इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका हैं। वार्ड व वार्डों के आरक्षण के अलावा अध्यक्ष किस श्रैणी का होगा यह बात भी अभी भविष्य के गर्भ में हैं। लेकिन लोकसभा -विधानसभा चुनाव में सरकार बनने के बाद से ही भाजपा अन्दर खाने निकाय चुनाव करवाने को लेकर ताना बाना बुन रही हैं।

यहां, यह बताना जरूरी है कि सूबे के 11 नगर निगम, 23 नगर परिषद व 55 नगरपालिकाओं के चुनाव प्रस्तावित हैं। जिला की एक मात्र तावडू नगरपालिका का 12 जून 2023 को कार्यकाल समाप्त हो गया है। तावडू के उप मण्डलाधीश संजीव कुमार बतौर प्रशासक नपा का कामकाज संभाल रहे हैं। तावडू में अगला चुनाव बने 15 वार्डों की जगह 16 का खाका तैयार किया जा चुका हैं। जबकि, नपा के बने किसी भी वार्ड की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी हैं। जबकि, नपा प्रशासन राज्य निर्वाचन आयोग व निकाय निदेशालय के आगामी निर्देश की पत्र प्रतिक्षा में बैठा है। माना जा रहा है जल्द ही सरकार निकाय चुनाव में अपनी दिलचस्पी दिखायेगी।

इस बारे में तावडू नपा के अभियंता(एमई) मनीष सहरावत ने माना कि 12 जून 2023 को नपा के चुने गए 15 वार्डो के प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने से तावडू के एसडीएम बतौर प्रशासक कामकाज देख रहे है। उन्होंने बताया कि वार्डों के पुनर्निरिक्षण के दौरान इस बार एक वार्ड बढकर कुल संख्या 16 हो गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक वार्ड बंदी व चुनाव को लेकर निकाय व निर्वाचन विभाग की ओर से अभी तक कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हो सके हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा