(Nuh News)नूंह। नूंह विधायक व विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने सोमवार को बीते दिनों भारी बारिश के कारण खेतों, कब्रिस्तानों, शहर, बस अड्डे आदि का दौरा कर जायजा लिया। इसके तुरंत बाद विधायक आफताब अहमद जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे लेकिन वो प्रशासनिक कारणों से चंडीगढ़ में थे तो एडीसी प्रदीप कुमार आई ए एस से मिलकर तत्काल समाधान कराने के लिए कहा है।
विधायक आफताब अहमद सुबह नूंह के सुड़ाका गांव पहुंचे जहां उन्होंने मुख्य रूप से कब्रिस्तान का जायजा लिया और पाया कि पानी अधिक भरने के कारण स्तिथि खराब है। उन्होंने स्थानीय लोगों से हालात जाने और मौके से ही प्रशासन को अवगत कराया। इसके अलावा विधायक नंगली कब्रिस्तान, नूंह शहर, बस अड्डे सहित आधा दर्जन जगहों पर पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि घरों और कब्रिस्तान सहित शहर में जल भराव कई जगह है। विधायक ने कहा कि एक घर गिरा भी है जिसमें एक बच्ची घायल हुई है। एडीसी प्रदीप कुमार आई ए एस ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि प्राथमिकता पर जल निकासी का प्रावधान किया जाएगा ताकि लोगों को दिक्कतें न हो। विधायक ने बारिश से प्रभावित घरों, घायल बच्ची आदि की प्रशासनिक मदद व उपचार के लिए कहा है।