Nuh News : शपथ से पूर्व एक्शन मोड़ में कार्यवाहक नायब सैनी सरकार, अस्थाई सब्जी मंडी स्थानांतरण का मामला विधायक के संज्ञान मेंं लाया गया

0
136
तावडू में अस्थाई सब्जी मंडी का नई सब्जी मंडी में स्थानांतरण का मामला विधायक के समक्ष उठाते हुए

(Nuh News) नूंह। सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री व भाजपा के नवनियुक्त विधायक एक्शन मोड़ में हैं और विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेने से पूर्व ही जनता खासकर मंडियों में उपज ला रहे किसानों की समस्याएं, व्यवस्थाएं, सुचारू के लिए मंडियों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिला में भाजपा का कोई विधायक न होने से जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा व सोहना-तावडू से नवनियुक्त भाजपा विधायक तेजपाल तंवर तावडू, सोहना की मंडियों का दौरा कर अधिकारियों को खरीफ फसल का दाना-दाना खरीदने के आदेश दिये। इसके साथ ही किसानों, व्यापारियों की सुचारू व्यवस्था के भी निर्देश दिये हैं।

उधर, उप मण्डलाधीश कार्यालय में किसानों, व्यापारियों के संग बैठक के दौरान युवा भाजपा नेता व जागरूक किसान हेमंत सहरावत, किसान नेता वेदप्रकाश, सुभाष चंद और अन्य किसानों ने नई अनाज मंडी में करीब 3 दशक से भी अधिक समय से चल रही अस्थाई सब्जी मंडी में अव्यवस्था का जमकर ठीकड़ा फोड़ा और साथ ही प्रस्तावित नई सब्जी मंडी में शिफ्ट होने से ही व्यवस्थाएं पटरी पर आने का सुझाव दिया।

इसके अलावा मंडी की बदहाल सीवरेज व्यवस्था व अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विधायक ने उप मण्डलाधीश कम मंडी प्रशासन संजीव कुमार, सचिव कम कार्यकारी अधिकारी मंडी प्रशासन विरेन्द्र सिंह आदि के अलावा मंडी की सुरक्षा के लिए डीएसपी तावडू मुकेश कुमार के अलावा थाना शहर प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिये। नवागत विधायक के कामकाज को लेकर शपथ से पहले सोहना-तावडू की समस्या व उनके समाधान को लेकर विधायक की इस पहल की खासकर किसानों के मुददे को लेकर अधिकारियों के संग हुई बैठक से लोग काफी आशावान दिखाई दे रहे हैं।

खासकर बदहाल अस्थाई सब्जी मंडी के प्रस्तावित नई सब्जी मंडी में स्थानांतरण व अनाज मंडी की समस्याए आदि मुददों से उप मण्डलवासियों को विश्वास मिला हैं। जबकि, मंडी के दौरे के दौरान मौजूद कई किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन-प्रशासन की कथित ढिलाई से ही करीब 3 दशक के लम्बे समय से अस्थाई सब्जी मंडी का नई सब्जी मंडी में स्थानांतरण का मुददा लटका हुआ है। जबकि, 15वीं विधानसभा की नई सरकार से इस जटिल समस्या के समाधान की उप मण्डलवासियों को आस बंधी हैं।

इस बारे में तावडू मंडी सचिव कम कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र सिंह का कहना है कि अस्थाई सब्जी मंडी का नई सब्जी मंडी में स्थानांतरण का मामला पाईपलाईन में हैं और साथ ही दावा कर कहा कि उच्चाधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देश मिलने से प्रस्तावित योजना को मूर्तरूप दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Nuh News : आरएसएस द्वारा शस्त्र पूजन कर स्थापना दिवस मनाया