(Nuh News) नूंह। एबीवीपी ने फिरोजपुर झिरका नगर के राजकीय महाविद्यालय सदस्यता अभियान शुरुआत की । इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर सदस्यता ली। इस दौरान सदस्यता लेने वाले सभी छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन की ओर से छात्र हित में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
जिला संयोजक इंदर बडग़ुर्जर ने बताया कि एबीवीपी भारत नहीं का विश्व सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो बिना किसी स्वार्थ के छात्र हित में कार्य कर रहा है। और अभियान की जानकारी बताया कि यह महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय यह अभियान 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा एबीवीपी नगर मत्री अविनाश बागोरिया ने बताया कि एबीवीपी में कार्य करते हुए स्वयं विकास के साथ राष्ट्र के विकास में सहयोगी बन सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय सदस्यता प्रमुख लक्ष्मी , पिंकी रानी ,आदिल राजा, नेहा, मनीषा आदि मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें :Nuh News : तावडू में धान की सरकारी व निजि आढ़तियों के यहां खरीद न होने से किसान परेशान व निराश