Nuh News : सावन माह के अंतिम सोमवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा

0
86
A huge crowd of devotees gathered on the last Monday of the month of Sawan
सावन माह के सोमवार को पूजा अर्चना करते हुए भक्तजन

(Nuh News) नूंह। जिला के नूंह,तावडू,नगीना, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवा व ईण्डरी विकास खण्डों के अलावा ग्रामीण परिवेश में सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में अराध्य की पूजा की गई। भक्तजन सुबह से ही मंदिरों की तरफ कूच करते हुए कतारबद्व अपने अराध्य की पूजा अर्चना कर रहे थे। नूंह के नल्हेश्वर, कैलाश, भूतेश्वर, राम मंदिर के अलाव तावडू के शिव-शनि पीठ डिढारा, शिव मंदिर जौरासी, नवग्रह शनि मंदिर भोगीपुर व फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर पर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा था। लोग पूजन सामग्री बेल पत्तर, पंचामृत, गंगाजल, फल, धूप आदि से बाबा का अभिषेक कर रहे थे। खासकर जिला के पौराणिक ऐतिहासिक महत्व के मंदिर नल्हेश्वर मंदि नूंह, झिर मंदिर फिरोजपुर झिरका व शिव मंदिर जौरासी(तावडू) में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा था। नल्हेश्वर मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा ने बताया कि सावन माह में सोमवार की विशेष महिमा है तथा भक्तजन व्रत आदि रखकर भी बाबा का गुणगान करते हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय धर्म संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है खासकर इसको ऋतुओं का राजा मना गया हैं और इस महीने सोमवार को व्रत रखने से भाले बाबा व माता पार्वति प्रसन्न होकर भक्तों की मुराद पूर्ण करती है। इसी तरह, सोमवार को रक्षाबंधन पर्व होने से घर में आने वाले अतिथिगण भी नल्हेश्वर, झिर आदि मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना के अलावा अरावली की वादियों का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे थे।