Nuh News : जिला नूंह(मेवात) में 70.50 प्रतिशत मतदान, नूंह में सबसे अधिक 72.0 प्रतिशत

0
7
70.50 percent voting in district Nuh (Mewat), highest in Nuh at 72.0 percent
कांग्रेस व इनेलो-बसपा प्रत्याशी वोटिंग के बाद जानकारी देते हुए

(Nuh News)  नूंह। जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका में मतदान पूर्ण होने तक 70.50 प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराया गया। जिला के कुल मतदाताओं की संख्या 661470 है जिनमें 462874 मतदाताओं कुल 21 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया है। जिला की फिरोजपुर झिरका विधानसभा पर कुल 247350 मतदाताओं में से 173464 मतदाओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए कुल 70.1 प्रतिशत, नूंह विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 207841 में से 149728 मतदाताओं ने मतदान किया जो कुल 72.0 प्रतिशत व पुन्हाना विधानसभा में कुल मतदाता 206279 मतदाताओं में से 139682 मतदान किया जो 67.7 प्रतिशत मतदान किया। जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 786 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं।

सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों की नियुक्ति के बाद 131 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है। इसी तरह, नूंह विधानसभा इनेलो-बसपा प्रत्याशी ताहिर हुसैन, कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद, भाजपा प्रत्याशी कुंवर संजय सिंह ने अपने-अपने मतदान केन्द्र पर वोट दी। जबकि, जजपा प्रत्याशी बिरेन्द्र गांगोली, आप प्रत्याशी राबिया किदवई, अनवर हुसैन आदि ने चुनावी ताल ठोकी है।

यह भी बता दें कि, फिरोजपुर झिरका सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार जान मोहम्मद को चाबी, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नसीम अहमद को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार मम्मन खान को हाथ, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार मोहम्मद हबीब को ऐनक, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वसीम जाफर को झाड़ू का चुनाव चिन्ह , निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र कुमार को सीटी, मुमताज अहमद को बल्ला व मोहम्मद हासिम को एयरकंडीश्रर का चुनाव चिन्ह अलाट होने पर वह चुनावी मैदान में डटे होने पर चुनाव लड़ा।

पुन्हाना विधानसभा में इंडियन नेशनल लोकदल की उम्मीदवार दयावती को चश्मा, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नायब हुसैन को झाड़ू, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार इलियास को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद एजाज खान को कमल, पंजीकृत राजनैतिक दल आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार अताउल्ला को केतली, निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान को बल्ला व साजिद को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह अलाट होने पर वह चुनावी मैदान में उतरे हैं और आज सभी का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है, 8 अक्तुबर को खुलासा होगा कि कौन चंडीगढ पहुंचेगा। सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बार धीमा मतदान भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर