(Nuh News) नूंह। जिला नूंह के पिनगवा कस्बे में ईदगाह के समीप शुक्रवार को एक 7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बच्चे की पहचान जावेद पुत्र सलीम निवासी गांव पिनगवा के तौर पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुन्हाना के वार्ड नं-11 निवासी जावेद उम्र 7 वर्ष घर से थोडी दूर अपनी बहन-भाई के साथ ख्ेलने गया था जहां वह गढडे में भरे पानी को देखकर नहाने कूद गया, गढडे की गहराई करीब 8 फिट बताई जा रही हैं, बच्चा उसमें भरे बरसाती पानी में डूब गया। मृतक के भाई- बहन ने घर जाकर सारी जानकारी दी, जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, दर्जनभर लोग जावेद को तलाश करने के लिए गढडे में कूद गए, करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद एक व्यक्ति का पैर जावेद के शरीर से छूने पर उसको बाहर निकाला गया, जब तक बच्चा मर चुका था। बताया जा रहा है कि जब बच्चा गढडे में कूदा तो ऊपर से मिटटी की ढाह उस पर आ गिरी और वह मिटटी के नीचे दब गया।

यह भी पढ़ें: Palwal News : समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें अधिकारी :  नेहा सिंह

 यह भी पढ़ें: Nuh News: जिलाधीश ने मेडिकल फार्मेसी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश किए पारित