Nuh News : विधानसभा चुनाव के लिए बनाए 655 बूथ, एक अक्टूबर को होगा चुनाव- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

0
242
655 booths made for assembly elections, elections will be held on October 1 - Deputy Commissioner Dhirendra Khadgata
जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा जानकारी देते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला नूंह के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आगामी एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें जिला के मतदाता बढ़-चढक़र भाग लें तथा लोकतंत्र की मजबूती में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उपायुक्त ने जिला के मतदाताओं से आह्वान किया कि वे जिला की मतदाता सूची में अपना नाम व अपने पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। जिला में 25 मतदान केंद्र और बढ़ाए गए हैं। बीते लोकसभा चुनाव में 630 पोलिंग स्टेशन थे, जोकि अब बढक़र 655 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नूंह विस क्षेत्र में अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 201 हो गई है।

उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने पोलिंग बूथ व मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य चेक कर लें

इसी प्रकार फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 258 तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 196 हो गई है। उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने पोलिंग बूथ व मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य चेक कर लें। यह प्रक्रिया घर बैठे भी आसानी से की जा सकती है। चुनाव आयोग ने कई ऑनलाइन सर्विस लांच की हैं, जिनके जरिये मतदाता सूची में नाम व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर-1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वोटर हेल्पलाइन एप मोबाइल एक पर भी मतदाता सूची, पोलिंग बूथ आदि की जानकारी ले सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जो युवा एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु के हो गए हैं, वे आगामी 2 सितंबर तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।उपायुक्त ने कहा है कि हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म संख्या – 6 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। डीसी ने कहा कि युवा घर बैठे अपने मोबाइल फोन से वोटर हेल्पलाइन एप एवं चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर वोट बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। जिला मुख्यालय स्थित चुनाव कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।