(Nuh News) नूंह। अपराध जांच शाखा तावडू टीम ने नशा तस्करी में एक युवक को अकबरपुर पिनगवां क्षेत्र से करीब 304 ग्राम नशीले पदार्थ हेरोइन सहित काबू किया है।जिसके विरुद्ध पिनगवां थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।आरोपी की पहचान अजहरुद्दीन पुत्र असर खान निवासी अकबरपुर के रूप में हुई है।पुलिस प्रवक्ता नूंह कृष्ण कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक तावडू सीआइए टीम को सूचना मिली कि अकबरपुर गांव का रहने वाला अजहरुद्दीन नशीले पदार्थ हैरोइन,स्मेक की तस्करी में संलिप्त है,जो पिनंगवा क्षेत्र मे अकबरपुर गांव के पहाड़ी रास्ता पर नशीला पदार्थ बेचने के लिए खड़ा है।

सूचना के मुताबिक सीआइए तावडू पुलिस आरोपी के ठिकाने पर पहुंची।जहां पुलिस को सामने देख एक युवक भागने लगा।जिसे पुलिस के जवानों ने काबू किया । पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान अजहरुद्दीन उपरोक्त के रूप में कराई । नियमअनुसार तलाशी लेने पर युवक से एक पॉलिथीन मिली। जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि नशीले पदार्थ हेरोइन के रूप में हुई।जिसका कुल वजन 304.55 ग्राम था। बरामद हेरोइन की कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है।आरोपी अजहरुद्दीन के विरुद्ध पिनगवां थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।