Nuh News : नूंह पुलिस के 37 प्रधान सिपाहियों की सहायक उप-निरीक्षक के पद पर हुई पदोन्नति

0
90
37 head constables of Nuh Police promoted to the post of Assistant Sub-Inspector
एसपी कार्यालय में सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को पदोन्नति का स्टार लगाते हुए पुलिस कप्तान

(Nuh News) नूंह। जिला नूंह पुलिस के 37 प्रधान सिपाहियों की सहायक उप-निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई है। सुरक्षा शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह में तैनात प्रधान सिपाही रामअवतार, सुरक्षा एजेन्ट संजय, सी0आई0ए0 तावडू मे तैनात विजयपाल, साबिर हुसैन व अशोक कुमार, थाना शहर नूंह में तैनात वेद प्रकाश व जमशेद खान, थाना साईबर क्राईम नूंह मे तैनात सोहराब खान, थाना ट्रैफिक नूंह में तैनात धनसिंह, सी0आई0ए0 नूंह मे तैनात टेकचन्द, धर्मेन्द्र व हरेन्द्र सिंह, थाना पुन्हाना में तैनात देवकीनन्द, वी0डी0सी0 ब्रांच में तैनात यादवेन्द्र, फिरोजपुर झिरका शहर चौकी में तैनात जमशेद खान, ए0वी0टी0 स्टाफ रोजकामेव में तैनात हरी प्रेम व हरमेन्द्र, चौकी चान्दडाका में तैनात राजकुमार, थाना शहर तावडू में तैनात रत्तीभान, चौकी मौहम्मदपुर में तैनात राजकपूर, थाना नगीना में तैनात सुमेर सिंह, लेखराम व तेजबीर, थाना पिनगंवा में तैनात सुखराम, थाना सदर तावडू में तैनात सतीश व जोगिन्द्र, थाना फिरोजपुर झिरका में तैनात पवन कुमार व हीरालाल, सी0आई0ए0 पुन्हाना में तैनात अमर सिंह व धर्मेन्द्र, चौकी पुन्हाना में तैनात राकेश, डी0एस0पी0 तावडू कार्यालय में तैनात भुपेन्द्र, सी0एस0 स्टाफ नूंह में तैनात अशोक कुमार, थाना बिछौर में तैनात सुरेश चन्द, थाना सदर नूंह में तैनात मन्जीत, चौकी नलहड में तैनात अनिल कुमार एवं थाना रोजकामेव में तैनात नरबीर की पदोन्नति प्रधान सिपाही के पद से सहायक उप-निरीक्षक के पद की होने पर विजय प्रताप, पुलिस अधीक्षक नूंह ने आज लघु सचिवालय नूंह स्थित अपने कार्यालय में सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को पदोन्नति का स्टार लगाकर बधाई दी तथा उनके अच्छे भविष्य की कामना की ।