NUH NEWS : पेड़ बचाओ जीवन ही बचाओ केवल एक नारा भर नहीं है, यह है एक जिम्मेदारी

0
141
पौधारोपण करते हुए गुना निधि मलिक व अन्य
नूंह/तावडू न्यूज (आज समाज) आदर्श गर्ग :  पेड़ बचाओ जीवन ही बचाओ केवल एक नारा भर नहीं है यह एक जिम्मेदारी है जिसे धरती पर रहने वाले प्रत्येक इंसान को समझना और मानना चाहिए । पेड़ों को बचाने के द्वारा अपने स्वास्थ्य पर्यावरण और हरी पृथ्वी को बचाने के लिए यह हम सभी के लिए एक बड़ा मौका है पेड़ धरती पर जीवन का प्रतीक है और बहुत सारे लोगों और जंगली जानवरों के लिए प्राकृतिक घर है आज की आधुनिक दुनिया में पेड़ों को बचाना बहुत जरूरी है जहां शहरीकरण औद्योगिकरण और ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रहा है यह विचार सामाजिक संस्था से एस आर एफ फाउंडेशन से जुड़े गुनानिधि मलिक ने रखे हैं ।उन्होंने कहा है कि फल, सब्जी, वनस्पति, फुल, मसाले, ठंडी छाया, दवा, जड़, वृक्ष की छाल, लकड़ी, अंकुर आदि उपलब्ध कराने के द्वारा बहुत तरीके से धरती पर जीवन पोषित करती है एक पूरी तरह से विकसित पेड़ बिना कुछ वापस लिए मानवता की बहुत वर्षों तक सेवा करता है हवा को शुद्ध करने, परिस्थितिकी  संतुलन को बनाए रखना दवा आदि उपलब्ध कराने के द्वारा यह हमें कई बीमारियों से भी बचाता है पेड़ हमारे लिए महत्वपूर्ण संपत्ति की तरह होते हैं और जो मिट्टी के कटाव से बचाती है पशु प्रजातियों के लिए घर उपलब्ध कराती है मिट्टी से पोषक तत्व आदि उपलब्ध कराती हैं उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम चल रहा है और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए क्योंकि इस मौसम में पौधे जल पनपते हैं