NUH NEWS : नगीना-होडल मार्ग,10 साल से जर्जर सड़क का होगा कायापलट,

0
119

 

NUH NEWS (AAJ SAMAJ): जिले के नगीना से पुन्हाना होते हुए होडल सहित उत्तर प्रदेश की सीमा को जोडऩे वाली जर्जर सडक़ से जल्द राहगीरों को निजात मिलने जा रही है। लंबे समय से बदहाल इस सडक़ की मरम्मत के लिए सरकार ने सात करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से यह सडक़ नगीना से होडल तक रिपेयर होगी। जिससे यह सडक़ नई तो नहीं लेकिन इसमें होने वाले गड्ढों से लोगों को निजात जरूर मिल जाएगी।

जर्जर होने के कारण यह सडक़ पिछले करीब दस साल से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी। जिसकी मरम्मत के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसको लेकर टेंडर भी छोड़ा जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि एक से डेढ़ महीने के अंदर इस सडक़ पर मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अनुसार मरम्मत होने पर यह सडक़ दो से तीन साल आसानी से चल सकेगी। उसके बाद इसे नए सिरे से फोरलेन बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि नगीना-होडल मार्ग एक ऐसी सडक़ है, जिससे लोग वृंदावन धार्मिक स्थल के लिए भी आते-जाते हैं। सरकार की अनदेखी के कारण यह सडक़ यह सडक़ पिछले करीब दस साल से जर्जर है। जिस पर सफर करने मेंअधिक समय सरकार इसे नए सिरे से बनवाए। यदि मरम्मत की जा रही है तो तो वह भी ठीक है, लेकिन नए सिरे से बनना ज्यादा बेहतर है। यह यहां के लोगों की अहम समस्या है। लंबे समय से टूटकर जर्जर अवस्था में थी। जिस पर चंद मिनटों का सफर घंटों में तय होता है। इसके अलावा इस सडक़ में कई जगह तो इतने बड़े गड्ढे हो गए हैं कि बरसात के दिनों में पानी भरने के कारण लोगों का निकलना दूभर हो जाता है।