Aaj Samaj (आज समाज), Nuh Communal Violence, चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने नूंह में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है। सोमवार को आदेश आते ही जिले के डीसी धीरेंद्र खड़गटा अधिकारियों को कार्रवाई से रोक दिया।

अब तक 753 से ज्यादा दुकान व मकान गिराए

हरियाणा सरकार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद कई झुग्गी-झोंपड़ियों और घर-दुकान, शोरूम व अन्य अवैध कब्जों को गिरा दिया है। अब तक 753 से ज्यादा ढांचे गिरा दिए गए थे जिसके बाद हाईकोर्ट की जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई पर रोक लगाने के आदेश दिए।

गिराए गए ढांचों में 3 मंजिला होटल भी

प्रशासन कहना है कि जिन कब्जों को गिराया गया है या गिराया जा रहा है वे अवैध कब्जे हैं और इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे। 3 मंजिला सहारा होटल को भी ढहा दिया गया है। आरोप है कि होटल मालिक को सब पता था, लेकिन उसने दंगाइयों को पत्थर इकट्ठा करने से नहीं रोका।

57.5 एकड़ जमीन खाली कराई, अन्य इलाकों में भी एक्शन

पिछले सप्ताह शुक्रवार से नंूह में बुलडोजर की कार्रवाई चल रही थी। 37 जगह कार्रवाई कर 57.5 एकड़ जमीन खाली कराई गई। इनमें 162 स्थायी और 591 अस्थायी निर्माण गिराए गए। नूंह शहर के अलावा पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका और पिंगनवा जैसे इलाकों में भी अतिक्रमण हटाए गए।

ग्रुरुग्राम : स्थिति सामान्य होने के बाद धारा 144 हटाई

उधर गुरुग्राम में धार्मिक स्थल पर आगजनी व घर पर पत्थराव के बीच धारा 144 हटा दी गई है। डीसी ने बताया कि एजेंसियों की रिपोर्ट से यहां स्थिति सामान्य बन गई है। पिछले हफ्ते रविवार रात को अज्ञात लोगों ने गुरुग्राम में एक धार्मिक स्थल को आग लगा दी थी। सोमवार सुबह इसका पता चला था।

रविवार रात को घर पर पत्थराव किया

धार्मिक स्थल के केयरटेकर घसीटाराम ने कहा कि खंडसा गांव की इस मजार से रविवार रात साढ़े 8 बजे हम घर लौटे। आधी रात करीब डेढ़ बजे उन्हें कॉल कर आग लगाने की सूचना दी गई। घसीटा राम ने वहां पहुंचकर लोगों की मदद से आग बुझाई। इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 9ए थाना क्षेत्र में देवीलाल कॉलोनी के मकान नंबर 66 गली नंबर 9 में रहने वाले एक परिवार के घर पर रविवार रात को बाइक सवार कुछ युवकों ने जमकर पत्थराव किया।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook