NUH NEWS : बोल बम के जयकारों से गूंजा नूंह शहर, एक्यू प्रेशर स्पेलिस्ट कर रहे सेवा

0
1620
नूंह न्यूज (आज समाज)  राकेश वर्मा : महाशिवरात्रि पर्व से पहले – पहले हरिद्वार से कावड़ लाने वाले यात्री बम भोले के नारों के साथ अपने – अपने गांव या शहर पहुंच रहे हैं ताकि महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिरों में धूमधाम से जलाभिषेक किया जा सके। अनाज मंडी नूंह में कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए शिविर में जैसे – जैसे महाशिवरात्रि पर नजदीक आ रहा है, वैसे – वैसे भीड़ कम होती जा रही है। अनाज मंडी नूंह में कावड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां खाने, स्नान करने, ठहरने से लेकर हर प्रकार की सुविधा कावड़ समिति द्वारा की गई है।
यहां कांवड़िया दिनभर खाना खाते हुए तथा आराम करते हुए दिखाई दे जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि अनाज मंडी नूंह में बनाए गए कावड़ शिविर में पिछले करीब 25 सालों से एक मुस्लिम समुदाय के यामीन नाम के शख्स कावड़ यात्रियों की थकन उतारते हुए दिखाई पड़ते हैं। कुल मिलाकर अब आने वाले चंद घंटे बाद डाक कावड़ लाने वाले युवाओं की भीड़ अपने – अपने डीजे और वाहनों के साथ गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर दिखाई पड़ेगी। अधिकतर कावड़िया महाशिवरात्रि पर्व से पहले ही अपने – अपने गांव पहुंच जाएंगे और उसके बाद बम भोले के नारों के साथ शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे।
इस बार कावड़ यात्रियों द्वारा कई जगह पर लोगों के साथ मारपीट करने वाहनों में तोड़फोड़ करने के बाद हरियाणा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रही है। नूंह पुलिस गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर लगातार पेट्रोलिंग और गश्त कर रही है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी फील्ड में उतरे हुए हैं। इसके अलावा कावड़ शिवरों के बाहर भी सुरक्षा कड़ी की गई है। कुल मिलाकर कावड़ यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और कावड़ यात्री अपने घरों के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं।
हर साल की तरह इस बार भी कावड़ यात्रा लाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद दिखाई दे रही है। कोई ज्यादा वजन की कावड़ ला रहा है तो कोई अपने माता – पिता को श्रवण कुमार की तर्ज पर कावड़ लाने का काम कर रहा है। अलग – अलग तरह से कांवड़ लाकर लोग सुर्खियां बटोर रहे हैं। भोले को राजी करने के लिए कावड़ यात्री हर संभव कोशिश कर रहे हैं।