Nude video of Pak singer threatening PM Modi goes viral: पीएम मोदी को धमकी देने वाली पाक गायिका का न्यूड वीडियो वायरल

0
296

एजेंसी,इस्लामाबाद।  पाकिस्तानी गायिका रबी पीरजादा ने अपने विवादित वीडियो को लेकर पैदा हुए विवादों के बीच मनोरंजन उद्योग (एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री) छोड़ने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी  के अनुसार, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मैं रबी पीरजादा। मैंने मनोरंजन उद्योग से खुद को दूर करने का फैसला किया है। अल्लाह मेरे पापों को क्षमा करें और मेरे प्रति दूसरों के दिलों को नरम कर दें।” गायिका ने  मनोरंजन उद्योग छोड़ने के निर्णय की पुष्टि भी की है। बीते हफ्ते रबी का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वो टॉपलेस अवस्था में डांस करती दिख रही थीं। इसके बाद पाकिस्तान में उनकी जमकर आलोचना हुई और साथ ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था। इसी वजह से शुक्रवार को उनका नाम पाकिस्तान में ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा था। इस विवाद के बाद ही पीरजादा ने शोबिज छोड़ने का फैसला ले लिया।