NTPC अपनी 30 प्रतिशत से अधिक नेटवर्थ को करेगी NTPC Green Energy में निवेश, मिली मंजूरी

0
395
NTPC invest in NTPC Green Energy

आज समाज डिजिटल, NTPC invest in NTPC Green Energy : एक तरफ रिनुएबल एनर्जी और एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली कंपनी IREDA के आईपीओ को मंजूरी मिल चुकी है। सरकार इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बेच रही है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) ने न्यू और रिनुएबल एनर्जी मिनिस्ट्री (MNRI) के तहत आने वाली कंपनी IREDA के आईपीओ को मंजूरी दे दी है।

वहीं केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी को उसकी अनुषंगी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy) में अपने नेटवर्थ का 30 से ज्यादा प्रतिशत निवेश करने की मंजूरी दे दी है। एनटीपीसी की वित्त वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उसका कुल नेटवर्थ 1.28 लाख करोड़ रुपये है। यह 2032 तक एनटीपीसी के 60 जीडब्ल्यू नवीकरणीय ऊर्जा के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को देखते हुए महत्वपूर्ण है। वर्तमान में, महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने निवल मूल्य की 30 प्रतिशत से अधिक की राशि का निवेश करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘सीओपी 26’ में अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप भारत अपने विकास लक्ष्यों को पूरा करते हुए अपेक्षाकृत कम कार्बन उत्सर्जन सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है। देश का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 500 जीडब्ल्यू की गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता हासिल करने का है।

एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम और देश का अग्रणी विद्युत निकाय होने के नाते एनटीपीसी ने आरई क्षेत्र में इस निवेश के माध्यम से वर्ष 2032 तक 60 जीडब्ल्यू की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को जोड़ने का लक्ष्य रखा है जो देश को उपर्युक्त लक्ष्य को प्राप्त करने और वर्ष 2070 तक ‘नेट जीरो’ उत्सर्जन सुनिश्चित करने के बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ने में काफी मदद करेगा। यह बढ़ा हुआ लक्ष्य हाल ही में सीओपी 26 शिखर सम्मेलन में घोषित सरकार के ‘पंचामृत’ के अनुरूप है, जो कि ‘नेट जीरो’ की दिशा में जलवायु कार्रवाई में भारत के अहम योगदान के रूप में है।

एनजीईएल का लक्ष्य एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा का ध्वजवाहक बनना है और वर्तमान में इसके पास 2,861 मेगावाट की 15 आरई परिसंपत्तियां हैं, जो कि चालू हैं/वाणिज्यिक परिचालन तिथि (सीओडी) के करीब हैं और अपनी सहायक कंपनी एनआरईएल (एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड) के माध्यम से हरित ऊर्जा व्यवसाय में प्रतिस्पर्धी बोली और कई उभरते अवसरों में भाग लेकर अपने आरई पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए पूरी तर‍ह से तैयार है।

एनटीपीसी को दी गई छूट से हरित अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की वैश्विक छवि को बेहतर करने में काफी मदद मिलेगी। यह भारत के ऊर्जा उत्पादन में विविधता लाकर ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों पर भारत की निर्भरता को भी कम करेगी और देश के कोयला आयात बिलों में भी कमी करेगी। इसके अलावा, इससे देश के प्रत्येक कोने में 24*7 बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में भी काफी मदद मिलेगी।

यह नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना इसके साथ ही निर्माण चरण के साथ-साथ ओ एंड एम चरण के दौरान भी स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित करेगी।

ये भी पढ़ें : RBI ने HDFC पर क्यों लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना

ये भी पढ़ें : IREDA के IPO ​को मिली मंजूरी, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.3 प्रतिशत का उछाल, 16 मार्च तक मिला 15.71 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook