NTPC 2025 Exam Date : जल्द ही जारी कर सकता है(RRB) रेलवे अपनी परीक्षा तिथि, पूरी जानकारी पढ़े

0
123
NTPC 2025 Exam Railway (RRB) may release its exam date soon, read full information

NTPC 2025 Exam Date : अगर अपने भी RRB यानि (रेलवे भर्ती बोर्ड) में आवेदन किया था और आप भी NTPC की परीक्षा तिथि को लेकर बेसब्री से इंतज़ार में बैठे है तो आपको बता दे की NTPC अपने नॉन टेक्निकल भर्तियो की परीक्षा जल्द ही भविष्य में जारी कर सकता है।बता दे की NTPC रेलवे ने कुल 11,558 पद बार भर्ती जारी की थी। बाकी सभी रेलवे NTPC के उमीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाये रखे ।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा अप्रैल 2025 में होने की है संभावना 

मीडिया सूत्रों के अनुसार, 2025 के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा अप्रैल 2025 में होने की संभावना है, जिसकी आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम, एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और शहर की सूचना पर्ची सहित नवीनतम अपडेट तक पहुँचने के लिए अपने संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर जा सकते हैं।