एनटीसी राजीव नांबियार लेंगे हरियाणा टीचर्स की मीटिंग : कुसुम धीमान
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्ट ऑफ लिविंग मीडिया कोऑर्डिनेटर व फैकल्टी कुसुम धीमान ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बैंगलोर आश्रम से आए एनटीसी राजीव नांबियार द्वारा हरियाणा टीचर्स की जोन वाइज मीटिंग ली जाएगी। वह इस सिलसिले में हरियाणा टीचर्स की एक वर्चुअल मीटिंग का भी आयोजन किया गया। वर्चुअल मीटिंग में शुचिका वतरा ने उनके शेड्यूल की जानकारी देते हुए कहा कि नांबियार द्वारा मीटिंग 4 जॉन्स में ली जाएगी।
16 जून से 19 जून तक चलेगी मीटिंग
सबसे पहली मीटिंग 16 जून को पंचकूला में रखी जाएगी, जिसमें सिर्फ पंचकूला के टीचर्स हिस्सा लेंगे। दूसरी मीटिंग 17 जून को करनाल में रखी जाएगी, जिसमें अंबाला, शाहबाद, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, जींद व कैथल के आर्ट ऑफ लिविंग टीचर हिस्सा लेंगे। तीसरी मीटिंग 18 जून को पानीपत में रखी जाएगी, जिसमें पानीपत, सोनीपत व रोहतक के टीचर्स हिस्सा लेंगे व चौथी मीटिंग 19 जून रविवार के दिन हिसार में रखी जाएगी, जिसमें हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी व हांसी के टीचर्स हिस्सा लेंगे।
सभी हरियाणा टीचर्स के लिए एक सरप्राइज
डॉ विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एनटीसी राजीव नांबियार पहली बार हरियाणा टीचर्स की मीटिंग लेने के लिए आ रहे हैं। यह उनकी पहली 4 दिन की यात्रा है, जो सभी हरियाणा टीचर्स के लिए एक सरप्राइज भी है। मीटिंग का आयोजन छोटे-छोटे ग्रुप में जोन वाइज रखने के पीछे उनका उद्देश्य छोटे-छोटे ग्रुप में सभी टीचर से बात करना है, ताकि सभी टीचर्स के साथ अच्छे से इंटरेक्शन किया जा सके। उन्होंने कहा कि एनटीसी हमारी सरकार है और सरकार हमारे द्वार है।
सभी समय पर मीटिंग में उपस्थित रहे
वह स्वयं बेंगलुरु से चलकर आ रहे हैं, तो हमारी भी नैतिक जिम्मेवारी बन जाती है कि हम सभी समय पर मीटिंग में उपस्थित रहे। महावीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा की मीटिंग का उद्देश्य प्रत्येक स्टेट की ग्रोथ करना है। मीटिंग के दौरान टीचर्स के साथ वार्तालाप की जाएगी कि प्रत्येक स्टेट की ग्रोथ के लिए सभी मिलकर क्या क्या कर सकते हैं। वर्चुअल मीटिंग में हरियाणा के विभिन्न शहरों से विभिन्न टीचर्स ने हिस्सा लिया। एसटीसी शूचीका बत्रा द्वारा मीटिंग में आए हुए सभी टीचर्स का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।