आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
NTA NET Passed: आर.आर.एम.के आर्य महिला कालेज की एम.कॉम की छात्रा सान्या व वंदना बाला ने एनटीए नेट दिसम्बर-2021 को उतीर्ण होकर कालेज का नाम रोशन किया।(NTA NET Passed) इस अवसर पर दोनों छात्राओं ने कालेज आकर प्राचार्या डा.गुरमीत कौर से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया एवं अपनी इस सफलता का श्रेय कालेज अध्यापकों को देते हुए धन्यावाद किया।
Read Also: Mera Rang De Basanti Chola will echo in Haryana: हरियाणा में गूंजेगा मेरा रंग दे बसंती चोला का तराना
अध्यापकों ने दी छात्राओं और उनके परिवारजनों को बधाई NTA NET Passed
इस दौरान प्राचार्या डा.गुरमीत कौर ने बताया कि दोनों ही छात्राएं बहुत ही होनहार है तथा पढ़ाई के साथ-साथ कालेज गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेती रही है।(NTA NET Passed) साथ ही कामर्स डिपार्टमेंट के अध्यापकों ने छात्राओं और उनके परिवारजनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डिपार्टमेंट के स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कामर्स डिपार्टमेंट में बी.कॉम और एम.कॉम के साथ-साथ कई स्किल डिवैल्पमेंट एंड जॉब ओरिएंटड कोर्स जैसे टैली, कम्पनी सेके्रटरी के साथ-साथ इस वर्ष से नया सर्टीफिकेट कोर्स जी.एस.टी भी शुरु किया गया है। जिसमें उनके कौशल का विकास होगा। इस अवसर पर डा.नरेन्द्र कौर, डा.रूपिन्द्रजीत कौर, प्रो.कुसुम, प्रो.कोमाली, प्रो.शिवानी आदि उपस्थित थे।