छात्रों के लिए कल से खुलेगा एनएसयूटी

0
475

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
विश्व व्यापी कोरोना महामारी के चलते लगभग करीब 18 माह से बद पड़ा नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) कल से एक बार फिर खुलने जा रहा है। एक सिंतबर से यहा छात्रों की चहल-पहल नजर आएगी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के अंदेशे के मद्देनजर विश्वविद्यालय को खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए अभी केवल तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही यदि स्थिति नियंत्रण में रही तो जल्द ही प्रथम व दूसरे वर्ष की कक्षाएं भी आॅफलाइन शुरू हो जाएंगी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी ने बताया कि अभी किन-किन कोर्स के छात्रों को बुलाया जाएगा इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। इसको लेकर आज बैठक कर एक प्रारूप तैयार किया जाएगा। फिलहाल समस्त विद्यार्थियों से आॅनलाइन माध्यम द्वारा टीकाकरण की जानकारी प्राप्त करने की कवायद शुरू हो चुकी है। जिसमें पूछा जा रहा है कि किस-किस ने टीके का पहला डोज लगवाया है व किसने दोनों डोज लगवा लिया है। इसके अलावा कई ऐसे विद्यार्थी भी हैं, जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है। तीनों ही श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।