Shimla News : एनएसयूआई ने अनुराग ठाकुर के बयान पर विरोध जताया

0
111
एनएसयूआई ने अनुराग ठाकुर के बयान पर विरोध जताया
एनएसयूआई ने अनुराग ठाकुर के बयान पर विरोध जताया
Shimla News  (आज समाज)शिमला। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष छतर सिंह ने संसद में अनुराग ठाकुर की राहुल गांधी से जाति पूछने व उन्हें अपमानित करने की कड़ी आलोचना की‌। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने नेता का किसी भी स्तर पर अपमान सहन नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी की आवाज को दबाने का असफल प्रयास कर रही है। आज जिस प्रकार से राहुल गांधी गरीबों, पिछडो व दलितों की आवाज को संसद के अन्दर व बाहर उठा रहे हैं, उससे भाजपा की नींद उड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा न तो राहुल गांधी की आवाज को दबा सकती है और न ही देश के लोगों को डरा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ देश के लोगों के साथ खड़ा है। वहीं, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने सांसद अनुराग ठाकुर की आलोचना करते हुए कहा कि वह उस परिवार से उनकी जाति पूछ रहे हैं, जिनके परिवार ने इस देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी तक कर दी है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का ही नहीं, अपितु देश के स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर को राहुल गांधी व पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।