NSS Camp Started Government College Mahendragarh राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का शुभारंभ

0
399
NSS Camp Started Government College Mahendragarh

NSS Camp Started Government College Mahendragarh राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का शुभारंभ

  • दुनियां में एक दिन भारत फिर लहराएगा विश्वगुरु का परचम: प्रो. रामबिलास शर्मा

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

NSS Camp Started Government College : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के सात दिवसिय एनएसएस कैम्प का शुभारंभ प्रोफेसर रामबिलास शर्मा पूर्व शिक्षामंत्री हरियाणा सरकार व विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र यादव पूर्व सदस्य हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एवं महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि युवा अपनी सकारात्मक सोच से जीवन में अपने उददेश्य को प्राप्त कर सकता है।

विश्व में सबसे ज्यादा युवा शक्ति भारत में

NSS Camp Started Government College Mahendragarh

उन्होने भारतीय प्राचीन शिक्षा पद्धति की आधुनिकता में प्रासांगिकता पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि 21वीं सदी भारत की है क्योंकि विश्व में सबसे ज्यादा युवा शक्ति भारत में है, इसलिए वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया में फिर से विश्वगुरू का परचम लहरायेगा।  (NSS Camp Started Government College) उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं को सम्मान स्वरूप 100-100 रुपये भेंटकर आशिर्वाद दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने कहा कि इस सात दिवसीय एनएसएस कैम्प में छात्र-छात्राऐं मन लगाकर कार्य करते हुए इस कैम्प का लाभ उठाये। मेजर लाम्बा ने कहा कि इन कैम्पों को NSS Camp Started Government College)  आयोजित करने का उददेश्य तभी प्राप्त होगा जब सभी छात्र-छात्राऐं कैम्प की सभी गतिविधियों में बढ चढकर भाग लेगें।

उन्होंन कहा कि इन एनएसएस कैम्पों का आयोजन करने का उददेश्य यही है कि समाज में फैली बुराईयों के खात्में के लिए युवाओं की हिस्सेदारी बनाकर उनका सहयोग लिया जाए। NSS Camp Started Government College)  इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से एक मांग पत्र प्रोफेसर रामबिलास शर्मा पूर्व शिक्षामंत्री हरियाणा सरकार को सौंपा गया जिसे उन्होंने जल्द से जल्द हरियाणा सरकार से पूरा करवाने का वायदा किया।

रूरत मंदों की सहायता करने के लिए वे अपनी भागीदारी बनाये

कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सामवीर सिवाच ने कहा कि समाज में आज अनेक ऐसी बुराइयों ने अपनी जड़ जमा रखी है जिनमें नशामुक्ति, कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा, इत्यादी बहुत सी ऐसी सामाजिक बुराईयां है जिनको खत्म करने के लिए युवा वर्ग स्वयं चलकर ही आगे आयें। उन्होंने विभाग की ओर से चलाई जा रही।

विभिन्न सामाजिक योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे जरूरत मंदों की सहायता करने के लिए वे अपनी भागीदारी बनाये। उन्होने कहा कि व्यक्ति को समाज को अच्छा करने से पहले स्वयं को अच्छा बनाना चाहिए। जब व्यक्ति स्वयं अच्छा होगा तो समाज भी अच्छाई की ओर चल पड़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों को महाविद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ के प्राचार्य प्रो. सजय जोशी, डॉ. जसवंत बेरी, डॉ. रण सिंह, डॉ. लक्ष्मी नारायण, प्रो. जितेन्द्र कुमार वशिष्ठ, डॉ. बलजीत सिंह, प्रो. विकास, प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. हीरा सिंह, डॉ. अश्विनी यादव, विकास गुप्ता, पार्षद सोनू सैनी, कार्यक्रम अधिकरी देवेन्द्र कुमार व डॉ. पविता यादव उपस्थित रहे।

Also Read: BGMI Redeem Code Today 21 March 2022

Connect With Us : Twitter Facebook