नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में 14 नवंबर सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष पर एनएसएस एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाया जिसमें महाविद्यालय के कैंपस की सफाई की तथा पेड़ पौधों में गड्ढे बनाकर पानी देने का कार्य कर उन्हें अमृत पान कराया गया। महाविद्यालय प्राचार्य मेजर एम आर लांबा ने इस मौके पर विद्यार्थियों को मन लगाकर काम करने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

स्वयंसेवकों को एकता एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाया\

राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक प्रोफेसर सोमवीर सिवाच ने स्वयंसेवकों को एकता एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं विशेष शिविरों में होने वाले कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मौजूद

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अपने ग्रुप बनाकर अलग-अलग टुकड़ियों में महाविद्यालय की साफ सफाई का कार्य किया जिसमें सेवादार रमेश कुमार, राकेश कुमार तथा सुरेंद्र कुमार ने कमान संभालते हुए विद्यार्थियों के साथ मिलकर महाविद्यालय की साफ-सफाई की। इस अवसर पर एनएसएस इकाई दो के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार तथा एनएसएस इकाई 3 की प्रभारी डॉ. पविता यादव सहित डॉ. कुलदीप, दुलीचंद एवं राकेश सैनी तथा अजय आदि ने भी बढ़-चढ़कर साफ सफाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

ये भी पढ़ें : 17 को सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होगा महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook