NSS Camp in GSSS Kabadi Panipat : स्वयं सेवकों को जाति- धर्म से ऊपर उठकर एकजुट राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए :  सतबीर मलिक

0
167
NSS Camp in GSSS Kabadi Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), NSS Camp in GSSS Kabadi Panipat, पानीपत : राष्ट्र हर मजहब से ऊपर है, क्योंकि राष्ट्र सुरक्षित है तो वहां का मजहब व संस्कृति सुरक्षित है। अतः एनएसएस के सभी स्वयं सेवकों को जाति, धर्म, क्षेत्रियता से ऊपर उठकर एकजुट राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए। उपरोक्त विचार रा.व.मा. विदयालय काबडी में एनएसएस के सात दिवसीय समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रिंसीपल सतबीर मलिक ने कहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं और ऐसे आयोजनों से नागरिकों में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर ज्योति शर्मा ने स्वयं पर भरोसा रखने का मंत्र दिया तथा सभी एनएसएस प्रतिभागियों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का आहवान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को हर कार्य लग्न व मेहनत से करने को प्रोत्साहित किया। डॉ. रविन्द्र डिकाडला प्राचार्य ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए मेहमानों का धन्यवाद किया तथा नकल रहित परीक्षा के लिए सभी को प्रेरित किया। कैंप का संचालक संदीप कमार ने किया। इस अवसर पर मुकेश शास्त्री, विकास सैनी, गुलशन कुमार, जयभगवान, प्रवीण टाया, संजीव आदि उपस्थित रहे।