Aaj Samaj (आज समाज),NSS Camp, पानीपत : जलालपुर प्रथम गांव के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विधालय में चल रहे सात दिवसीय शिविर का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया ने अपने वक्तव्य द्वारा शिविर स्वयंसेवकों राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए कार्य करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बापौली कृष्णा खत्री ने स्वयंसेवकों को अपने उद्बोधन में बताया कि एक स्वयंसेवक सामान्य छात्रों से अधिक अनुशासित रहकर समाज की परेशानियां दूर करने में विभिन्न अवसरों में कार्य करते हैं और इस प्रकार वे देश सेवा के माध्यम से देश निर्माण के कार्य में संलग्न रहते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता आवश्यक है विद्यार्थी जीवन को एक उद्देश्य से जीना ही सच्ची सफलता है। उन्होने विद्यार्थियों को स्व अनुशासन के साथ अपने निर्धारित सपने को प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने बताया विद्यार्थी को अपने परिवेश एवं संगति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है अच्छी संगति से विद्यार्थी का जीवन सफल होता है शिविर की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य विनोद रावल ने कहा कि बच्चों को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर देश हित में अपना सर्वोच्च त्याग करने व कर्म योगी बनकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी जय भगवान ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सात दिवस में शिविर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान एएनएम सुशीला व खामोश ने भी बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर राजेश मलिक, कमल, सतीश, विकास, मौजूद रहे।