नई दिल्ली। भारत ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दिया। अब आर्टिकल 370 और 35 ए पुरानी बात हो गई। इस मुद्दे पर दुनिया के बड़े-बड़े देशों ने भारत का साथ दिया है और पाकिस्तान के विरोध को खारिज कर दिया है। सभी का मानना है कि यह संविधान सम्मत है। अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर में हालात को नियंत्रित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। पहले उन्हें श्रीनगर में लोगों के साथ खाना खाते देखा गया। आम आदमियों को समझाते दिखे कि सबकुछ ठीक है। सरकार उनकी सुरक्षा को तव्वजो दे रही है। वह और उनके बच्चे शांति और तरक्की के साथ जम्मू-कश्मीर में रहेंगे। एनएसए डोभाल शनिवार को अनंतनाग में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते दिखे। अनंतनाग ऐसी जगह है जो बहुत संवेदनशील है, जहां आतंकवादी गतिविधियां बहुतायत में होती रहीं हैं। अनंतनाग को आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र माना जाता है। अजीत डोभाल के साथ अनंतनाग में काफी संख्या में स्थानीय नागरिक नजर आए, जिनसे काफी देर तक अजीत डोभाल बात करते व हाथ मिलाते भी दिखे।

वहां के चरवाहे से उसका हाल-चाल जाना। इसके अलावा एक बच्चे से पूछा स्कूल खुला है कि बंद? खुश हो कि स्कूल छुट्टी है? साथ ही उन्होंने उस बच्चे से पूछा किसी क्लास में पढ़ते हो? वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह, पश्चिमी सेना के कमांडर मौजूदा हालातों का जायजा लेने के लिए पैदल निकले। इस दौरान उन्होंने याल कैंट और राइजिंग स्टार कोर के क्षेत्रों का दौरा किया। बता दें कि वह एक दिन के दौरे पर इस क्षेत्र में हैं। उधर पाकिस्तान बैचेन हुआ घूम रहा है। उसकी बौखलाहट देखते ही बनती है। वह अपनी बौखलाहट में कभी ट्रेन रोक रहा है तो कभी बस। बता दें कि पाकिस्तान के संचार एवं डाक सेवा मंत्री मुराद सईद ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बुधवार को हुई बैठक में लिए गए फैसलों के अनुरूप ही यह कदम उठाया गया। सईद ने शुक्रवार को ट्वीट किया, एनएससी के फैसलों के अनुसार पाकिस्तान-भारत बस सेवा निलंबित कर दी गई है। संचार मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला सोमवार से प्रभावी होगा। लाहौर-दिल्ली बस सेवा दिल्ली गेट के समीप अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल से चलती है। डीटीसी की बसें हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को और पाकिस्तान पर्यटन विकास प्राधिकरण (पीटीडीसी) की बसें हर मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दिल्ली से लाहौर रवाना होती हैं। वापसी में डीटीसी की बसें हर मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को लाहौर से रवाना होती हैं जबकि पीटीडीसी की बसें हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना होती हैं।