NSA Ajit Doval took stock of the situation in Srinagar on Eid : ईद के दिन एनएसए अजीत डोभाल ने लिया श्रीनगर के हाल

0
267

नई दिल्ली। एनएसए अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से लगातार हा लात को संभालने और काबू में रखने की कोशिश कर रहे हैं। तमाम उपाय कर रहे हैं कि हालात घाटी में सामान्य हो जाएं। ईद के मौके पर भी डोभाल ने सौरा, पंपोर, लाल चौक, हजरतबल सहित पूरे श्रीनगर के हालात का जायजा लिया। उनके मुताबिक सभी क्षेत्रों में ईद का जश्न शांतिपूर्वक चल रहा है। ईद से पहले वह शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की। पांच अगस्त को राज्य सभा में आर्टिकल 370 हटाने के विधेयक को पास कराने के बाद से ही अजीत डोभाज जम्मू-कश्मीर में हैं और हालात पर नियंत्रण रख रहे हैं। उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द घाटी में हालात सामान्य हो जाएं। आपको बता दें कि बकरीद के पर्व पर कश्मीर में लोगों ने नमाज अदा की। स्थानीय पुलिस के मुताबिक किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। गृह मंत्रालय ने बताया कि जामिया मस्जिद में दस हजार लोगों ने नमाज अता की। वहीं श्रीनगर के संवेदनशील इलाकों अनंतनाग, बारामुला, बडगाम, बांदीपोरा में भी स्थानीय मस्जिदों में बकरीद की नमाज पढ़ी गई।