PM Modi के स्वागत में प्रवासी भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय, मोदी-मोदी के नारे

0
54
PM Modi
PM Modi के स्वागत में प्रवासी भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे

PM Modi In America, (आज समाज), वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जब अमेरिका पहुंचे तो कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रवासी भारतीय उस बिल्डिंग के बाहर उनके स्वागत में खड़े थे, जहां मोदी ठहरे हैं। पीएम मोदी को ब्लेयर हाउस में ठहराया गया है। प्रवासी भारतीयों ने मोदी का स्वागत करते हुए भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए। पीएम ने प्रवासी भारतीयों से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन किया।

हम मोदीजी के अमेरिका में स्वागत के लिए उत्साहित

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए ब्लेयर हाउस में मौजूद भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों कहा, हम यहां आकर बहुत उत्साहित हैं। हमारे पास बैसाखी पर चलने वाले लोग हैं और उन्होंने इस भीषण सर्दी और बर्फबारी का सामना किया है। हम पीएम मोदीजी का अमेरिका में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।

भारतीयों ने मेरा खास तरीके से स्वागत किया : मोदी 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, वाशिंगटन डीसी में तेज ठंड के बावजूद प्रवासी भारतीयों ने मेरा बहुत ही खास तरीके से स्वागत किया है, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-अमेरिका के साथ अब तक की सबसे प्रभावशाली, अभूतपूर्व व महत्वपूर्ण, यात्राओं में से एक होगी।

ट्रंप के न्योते पर अमेरिका पहुंचे हैं प्रधानमंत्री

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच हैं। अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है। अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।

मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक : पीएम 

अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम ने ‘एक्स’ पर कहा, थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा। उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान ट्रंप, अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं से मिलेंगे। उन्होंने कहा, भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Donald Trump के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • TAGS
  • No tags found for this post.