प्रवीन दतौड़, सांपला:

NRI Will Give Scholarship Of Five Lakh Rupees To Students: आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों को अच्छी तामिल मिल सके । इसके लिए देश की मिट्टी से हजारों मील दूर रहने वाले एनआरआई ने सराहनीय पहल की है। एनआरआई अमित छिल्लर ने सांपला के मॉडल संस्कृति स्कूल को हर साल पांच लाख रूपए स्कॅालरशिप देनी की घोषणा की है। एनआरआाई मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्या संदीप नैन का पुराना सहपाठी है। दोनों ने सैनिक स्कूल कुंजपुरा में 1998 तक एक साथ शिक्षा प्राप्त की थी ।

Read Also: बढ़ती महंगाई के कारण कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन: Congress Protested Against The Central Government

स्कॉलरशिप का पैसा सीधा पैसा विद्यार्थियों के बैंक खातों में होगा  ट्रांसफर ( NRI Will Give Scholarship Of Five Lakh Rupees To Students)

बाद में अमित विदेश चला गया । जो फिलहाल एनआरआई के तौर पर कनाडा में रहता है। स्कालरशिप की पहल प्राचार्य के कहने पर की है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी अच्छी तामिल मिल सके । मॉडल संस्कृति स्कूल में तीन विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले करीब 15 गांवों से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते है। स्कॉलरशिप का पैसा सीधा विद्यार्थियों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से पहुंचेगा । इसके लिए सक्षम विद्यार्थियों का डॉटा स्कूल प्रबंधक द्वारा तैयार कियाा जा रहा है।

एनआरआई के पिता के नाम पर बनेगी लाइब्रेरी (Scholarship Of Five Lakh Rupees To Students)

स्कूल प्राचार्य संदीप नैन ने बताया कि एनआरआई अमित छिल्लर के पिता डा.करतार सिंह छिल्लर के नाम पर स्कूल में एक लाइब्रेरी बनाई जाएगी । लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकों की एक बड़ी रेंज रखी जाएगी । ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी मैट्रों सिटी जैसी अच्छी क्वालिटी की पुस्तके पढऩे को मिल सके ।

पहला केस सांपला स्कूल का (NRI Will Give Scholarship Of Five Lakh Rupees)

संदीप नैन के अनुसार इस प्रकार की पहल शायद हरियाणा में पहली बार हुई है। अमित झज्जर जिले के बहादुरगढ़ का रहने वाला है। जो करीब 25 साल पहले काम की तलाश में विदेश गयाा था। लेकिन देश व प्रदेश की माटी से उसका जुड़ाव बना रहा पहले भी कई बार एनआरआई विभिन्न तरीकों से देश सेवा का कार्य करता रहा है। फिलहाल उसका लक्ष्य अपने प्रदेश के विद्यार्थियों को विदेशों की तर्ज पर अच्छी शिक्षा देना है।

Read Also:  सतीश चोपाल समेत 11 बने यमुनानगर व्यापार कल्याण बोर्ड के मेंबर: Yamunanagar Welfare Board Member

Read Also: 118.31 लाख से होगा आठ पार्कों का विकास व सुंदरीकरण, नारियल फोड़ विधायक व मेयर ने किया शुभारंभ : Development And Beautification Of Parks

Connect With Us : Twitter Facebook