नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में रह रहे गांव माजरा कलां जिला महेंद्रगढ़ के मूल निवासी रवि यादव को सामाजिक कार्यो में उनके योगदान के लिए जज माननीय सिमा पटेल ने सम्मानित किया ।
भारतीय-अमेरिकी पीढ़ी को प्राचीन भारत की जड़ों से जोड़ना
रवि यादव कई वर्षों से समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने जिले को भी कोविड के दौरान और उसके बाद भी कई परियोजनाओं में सहयोग किया है। उनको यह पुरस्कार 4 दिसंबर के मिशिगन इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी सर्विसेज के एक वार्षिक कार्यक्रम में दिया गया। एमआईसीएस अमेरिका आधारित सामाजिक संगठन है जिसका मिशन पारिवारिक आपात स्थिति या सामुदाय व्यापक संकट के मामले में भारतीय-अमेरिकियों को राहत सेवाएं प्रदान करना तथा अगली भारतीय-अमेरिकी पीढ़ी को प्राचीन भारत की जड़ों से जोड़ना है। इसके लिए एमआईसीएस कि साठ से ज्यादा भारतीय अमेरिकी संगठनों के साथ साझेदारी है। रवि यादव एमआईसीएस कि कार्यकारी समिति के मेंबर भी हैं।
चार दिसंबर को हुए इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के यूएस रिप्रेजेन्टेटिव श्री थानेदार, स्टेट रिप्रेजेन्टेटिव रंजीव पूरी, जज सीमा पटेल, एमआईसीएस से चंद्रु आचार्य, ललित सेठी, हेमा रचमाले, डॉ. अन्विता सैनी व विकास भूतडा जैसे अनेक राजनीतिक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव में बजी मोबाइल की घंटी, माना गांव में जियो ने शुरु की 4जी सर्विस
ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये