एनआरआई रामसरूप द्वारा भेजे गए 31 हजार रुपये मेधावी छात्रों को बांटे: NRI Ram Sarup

0
339
NRI Ram Sarup
NRI Ram Sarup

नवांशहर , जगदीश:
NRI Ram Sarup: गांव दुर्गापुर के यूएसए सिटिजन रामसरूप ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर की पांच कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को नगद पुरसकार के लिए 31 हजार रुपए भेजे।

Read Also : पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने किया चौ. देवीलाल को नमन Tribute To Chaudhary Devi Lal

31 हजार रु के लिए एनआरआई रामसरूप को धन्यवाद दिया (NRI Ram Sarup)

गांव के पूर्व सरपंच आत्मा राम ने कहा कि एनआरआई प्यार करते हैं. विदेश में रहते हुए भी अपने गांव की मिट्टीसे जुडकर काबिले तारीफ काम किया है। स्कूल के प्रमुख मास्टर विजय कुमार ने छात्रों को पुरस्कुतराशी देने के लिए एनआरआई राम सरूप को धन्यवाद दिया।

बच्चों को नगद रुप में दिया पुरस्कार (NRI Ram Sarup)

जिन बच्चों को नगद पुरस्कार दिया उसमें पांचवीं कक्षा की छात्रो़ को पांच हजार रुपये जिसमें नैतिक कुमार, दूसरे स्थान पर रहने वाली तजिंदर कौर को 3500 रुपये और तीसरे स्थान पर 2500 रुपये, चतुर्थ कक्षा की प्रभजोत कौर, प्रीति व प्रमीत कौर को कक्षा चार के अमित कुमार, नताशा और तृतीय श्रेणी की अनिका को क्रमश: 3000, 2000, 1000 रुपये, प्रथम श्रेणी गुरदीप मान, अमर और दीपक को क्रमशः 1000,800,500 रुपये दिए गए।

इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित (NRI Ram Sarup)

इस अवसर पर कुलविंदर कौर अध्यक्ष, सरकारी प्राथमिक विद्यालय चुहरपुर प्रधानाध्यापक श्री राम लाल, मास्टर भूपिंदर लाल, शिक्षक तेजिंदर कौर, शिक्षक करमजीत कौर, एनआरआई रामतीरथ सिंह, बूटा सिंह, सुरिंदर सिंह और राकेश कुमार भी उपस्थित थे.

Read Also : मुख्यमंत्री के संभावित दौरा कार्यक्रम को लेकर डीसी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा DC Took Stock Of The Arrangements

Read Also :महाविद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से प्रारम्भ,अनुपस्थित रहने पर काटे जाएंगें नाम Start Of Studies In College

Connect With Us : Twitter Facebook