Punjab Update News : एनआरआई की शिकायतें ऑनलाइन हो रहीं हल : धालीवाल

0
118
Punjab Update News : एनआरआई की शिकायतें ऑनलाइन हो रहीं हल : धालीवाल
Punjab Update News : एनआरआई की शिकायतें ऑनलाइन हो रहीं हल : धालीवाल

कहा, पंजाब देश का पहला राज्य बना जो अपने एनआरआई को यह सुविधा दे रहा

Punjab Update News (आज समाज), चंडीगढ़ : अब कोई भी प्रवासी पंजाबी, पंजाब राज्य से संबंधित किसी भी मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस नई सुविधा की शुरुआत दिसंबर 2024 में की गई है। पंजाब सरकार ने सत्ता संभालने के बाद प्रवासी पंजाबियों की समस्याओं और शिकायतों का जल्द और ठोस समाधान सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए हैं।

यह जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि एनआरआई पंजाबियों की समस्याओं को आॅनलाइन माध्यम से हल करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है। पंजाब सरकार ने वर्ष 2024 के दौरान प्रवासी पंजाबियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया। मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार फरवरी 2024 में चार एनआरआई मिलनी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके दौरान बड़ी संख्या में शिकायतों का निपटारा किया गया।

जिला स्तर पर हो रहा समस्याओं का हल

कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि पंजाब सरकार ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर डिप्टी कमिश्नरों की अगुवाई में विभिन्न शिकायतों का संबंधित विभागों के सहयोग से समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

पंजाब सरकार के एनआरआई विभाग द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन एनआरआई मिलनी नामक विशिष्ट सुविधा के तहत विभिन्न देशों में रह रहे पंजाबी अपने मुद्दे और शिकायतें सीधे विभागीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों और एनआरआई विंग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष ला सकते हैं। इस ऑनलाइन मिलनी में विभाग के मंत्री, एनआरआई विभाग पंजाब के वरिष्ठ अधिकारी और एनआरआई विंग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होते हैं और प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करते हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में 27 से फिर होगा बारिश का दौर शुरू

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसान नेता डल्लेवाल के अनशन को एक माह पूरा