नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर मंगलवार को निशाना साधा। उन्होंने एनआरसी मामले में विरोध जता चुकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया और कहा कि केन्द्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठ से कानून के अनुसार निपटा जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने एनआरसी पर कहा, ‘कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा हम देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ ममता बनर्जी की एनआरसी का विरोध करने के रुख पर स्मृति ईरानी ने कहा कि यह अवैध घुसपैठ पर उनके रुख के विरोधाभास को दशार्ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का विरोध करना जग-जाहिर है। ईरानी ने कहा, ” ममता बनर्जी का आक्रामक रवैया राज्य के लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाले लाभों से वंचित रख रहा है, जो कि किसानों, महिलाओं और बच्चों को मिल सकते थे।