अगर आप भी इस उधेड़बुन में लगे हैं कि अपने लिए कौन सी स्कीम में रिटायरमेंट फंड का जमा किया जाए जिससे आपकी अच्छी खासी बुढ़ापे में कमाई हो तो राष्ट्रीय पेंशन स्कीम एक जबरदस्त मौका देती है। राष्ट्रीय पेंशन योजना में का लाभ 18 से 70 आयु का कर्मचारी या फिर गैर कर्मचारी उठा सकते हैं।
एनपीएस में दो तरह के मिलते हैं खाता
दरअसल एनपीएस में व्यक्तियों को नियमित अंशदान के आधार पर दो तरह के खाता मिलते हैं। जिसमें एनपीएस टियर 1 खाता में अनिवार्य पेंशन खाता है जिसे खोलने के लिए आपको ₹500 का न्यूनतम योगदान करना आवश्यक है। जिससे एनपीएस टियर खाते को सक्रिय रखने के लिए आपको सालाना के तौर पर काम से कम ₹6000 का अंशदान करना होगा।
एनपीएस टीयर खाते 2 में वैकल्पिक निवेश के रूप में डिजाइन किया गया है। जो बिना किसी निकासी के इसमें खाते में कोई न्यूनतम मासिक योगदान नहीं करना होता है।
ऐसे मिलेगा बंपर लाभ
यहां पर किसी ने 30 साल की उम्र में स्कीम से हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करना शुरू किया। जिससे यहां पर उसके निवेश पर अगर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी सालाना है तो 30 साल बाद कुल पेंशन वेल्थ करीब 2.28 करोड़ रुपये होती है। इतना मोटा फंड बनाने के लिए यहां पर कम से कम 40 फीसदी एन्युटी प्लान में निवेश जरूरी है, जिससे यहां 55 फीसदी पर कैलकुलेशन किया गया है।
NPS में मिलता है टैक्स बेनेफिट
NPS में खाता खोलने और निवेश करने पर आप को कई तरह से लाभ मिलता है, जिससे यहां पर जमा पैसे में टैक्स में छूट भी दी जाती है। तो वही इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1) के तहत 10 फ़ीसदी का टैक्स में डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। यहां पर सेक्शन 80 CCE के तहत यह लिमिट 1.5 लाख है।