NPS OPS Meeting: केंद्रीय कर्मियों के नेताओं संग आज बैठक करेंगे पीएम, वेतन आयोग, ओपीएस व एनपीएस पर चर्चा संभव

0
194
NPS OPS Meeting केंद्रीय कर्मियों के नेताओं संग आज बैठके करेंगे पीएम मोदी, वेतन आयोग, ओपीएस व एनपीएस हो सकती है चर्चा
NPS OPS Meeting : केंद्रीय कर्मियों के नेताओं संग आज बैठके करेंगे पीएम मोदी, वेतन आयोग, ओपीएस व एनपीएस हो सकती है चर्चा

PM Modi To Hold Meeting On OPS & NPS, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय कर्मचारियों के प्रतिनिधियों संग अपने आवास पर बैठक करेंगे। बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस), न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) और 8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चा हो सकती है। यह बैठक इसलिए काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। कार्मिक मंत्रालय ने 21 अगस्त को बैठक की जानकारी दी थी।

10 साल में यह पहली बैठक

बता दें कि पिछले 10 साल में यह पहली बैठक है, जिसमें प्रधानमंत्री और केंद्रीय कर्मचारियों की नेशनल काउंसिल यानी जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (जेसीएम) के सदस्य शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया है कि बैठक में ओपीएस, एनपीएस व आठवें वेतन आयोग पर चर्चा हो सकती है।

एनपीएस में सुधार की बात कर चुकी हैं सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट पेश करते हुए एनपीएस में सुधार की बात कही थी। वहीं, संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा था कि सरकार ओपीएस बहाली पर कोई विचार नहीं कर रही है।

एआईडीईएफ का बैठक में शामिल होने से इनकार

रेलवे के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन आल इंडिया डिफेंस एम्प्लॉई फेडरेशन (एआईडीईएफ) ने प्रधानमंत्री की बैठक का बहिष्कार किया है। फेडरेशन के महासचिव सी श्रीकुमार ने बताया कि संगठन पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा नहीं लेगा। इसकी वजह ये है कि बैठक में ओपीएस बहाली नहीं बल्कि एनपीएस में सुधार को लेकर चर्चा होगी। संगठन पहले ही कह चुके हैं कि कर्मचारियों को ओपीएस ही चाहिए। एआईडीईएफ ने 15 जुलाई को वित्त मंत्रालय की बैठक का भी बहिष्कार किया था।